रक्षाबंधन सतसंग व नामदान कार्यक्रम बाबा उमाकान्त द्वारा 29, 30 अगस्त को उज्जैन आश्रम पर, सभी सादर आमंत्रित...

रक्षाबंधन सतसंग व नामदान कार्यक्रम बाबा उमाकान्त द्वारा 29, 30 अगस्त को उज्जैन आश्रम पर, सभी सादर आमंत्रित...
रक्षाबंधन सतसंग व नामदान कार्यक्रम बाबा उमाकान्त द्वारा 29, 30 अगस्त को उज्जैन आश्रम पर, सभी सादर आमंत्रित...

रक्षाबंधन सतसंग व नामदान कार्यक्रम बाबा उमाकान्त द्वारा 29, 30 अगस्त को उज्जैन आश्रम पर, सभी सादर आमंत्रित

रक्षाबंधन यानी बंधन से रक्षा, गुरु की दया लेकर जीवात्मा की बंधनों से करो रक्षा

बंधन से कौन नहीं मुक्त होना चाहता है

उज्जैन (म.प्र.) : विश्व विख्यात सन्त बाबा जयगुरुदेव महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी, इस समय धरती पर मनुष्य शरीर में मौजूद वक़्त के गुरु जिनको नामदान देने का अधिकार गुरु महाराज वर्ष 2007 में सार्वजनिक रूप से सतसंग मंच से दे कर गए, कईयों को अंतर में पहचान गुरु महाराज ने करवा दी कि अब से यही (बाबा उमाकान्त महाराज) देखेंगे, यही सब करेंगे ऐसे समर्थ सतगुरु, मथुरा की संस्था के संविधान में लिखा है कि जिसको गुरु महाराज नामदान देने के लिए अधिकृत करेंगे जिसका नाम खोलेंगे, वोही उत्तराधिकारी, अध्यक्ष होगा, तो ये गुरु आदेश मानने वाले और मनमुख बन कर आदेश नहीं मानने वालों- दोनों से प्रेम करने वाले, वक़्त के महापुरुष सन्त सतगुरु दुःखहर्ता उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज का आगामी रक्षाबंधन कार्यक्रम 29 अगस्त सायं 5 बजे से व 30 अगस्त प्रातः 5 बजे से बाबा जयगुरुदेव आश्रम, पिंगलेश्वर रेलवे स्टेशन के सामने, मक्सी रोड, उज्जैन, मध्य प्रदेश में समय परिस्थिति अनुकूल होने पर होगा। सभी सपरिवार सादर आमंत्रित।

बंधन में कोई सुख का अनुभव नहीं कर सकता

खाने, रहने की कितनी भी अच्छी व्यवस्था हो लेकिन यदि कोई बंधन में हो तो सुख का अनुभव नहीं कर सकता। इस समय पर लोग नौकरी, व्यापार, खेती, मजदूरी, कुटुंब, परिवार के बंधन में तो बंधे ही हैं परंतु प्रभु की अंश जीवात्मा भी गाढ़े बंधन में बंधी हुई है इसलिए इंसान इस समय दुनियां में सुख-समृद्धि तो खोजता है परंतु मिलती नहीं । सुख समृद्धि, यश, कीर्ति व मुक्ति-मोक्ष कैसे मिलेगा इसको कोई जानकार सन्त ही बता सकते हैं।

दुनियां में सहारा अगर है तो वह है सन्तों का दरबार

दुनियां में सहारा अगर है तो वह सन्तों का दरबार है और आप लोगों को जानकर खुशी होगी कि ऐसा ही एक दरबार जयगुरुदेव बाबा उमाकान्त जी महाराज आश्रम, बावल में लगने जा रहा है। इस सतसंग दरबार में बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी बाबा उमाकान्त जी महाराज उज्जैन से पधार रहे हैं। वे उपर्युक्त कार्यक्रम के अनुसार रक्षाबंधन के अवसर पर बंधनों से मुक्ति का सीधा सरल रास्ता सभी जाति, धर्म के मानने वालों को निःशुल्क बताएंगे।

आप भी आजमाइश करके देख सकते हैं

ज्ञातव्य है कि यह वही बाबा उमाकान्त जी महाराज हैं, जिनके दर्शन करने, सतसंग सुनने, अपनी बात कह देने तथा उनके बताए रास्ते पर चलने से बहुत लोगों को हर तरह की तकलीफों में लाभ मिल जाता है । आप भी आजमाइश करके देख सकते हैं। अवसर का लाभ उठाइए, दोनों दिन समय से सतसंग सुनिए और परिवार, हित मित्रों को भी सुनवाइए । याद रहे ! जब मुसीबत में आदमी, देवी-देवता, फरिस्ते मददगार नहीं होंगे तब जयगुरुदेव नाम शाकाहारी, चरित्रवान, नशामुक्त लोगों के लिए मददगार होगा। हाथ जोड़ कर विनय हमारी, तजो नशा बनो शाकाहारी। विश्व बने धर्मात्मा, पापों का हो खात्मा। वेबसाइट व यूट्यूब चैनल जयगुरुदेवयूकेएम 9575600700.