Habit of Shaking Legs Unnecessarily : बेवजह पैर हिलाने की आदत कर सकती है सेहत को बर्बाद, आज ही सुधार लें ये आदत, यहाँ देखे इसके नुकसान...

Habit of Shaking Legs Unnecessarily: Habit of shaking legs unnecessarily can ruin health, improve this habit today itself, see its disadvantages here... Habit of Shaking Legs Unnecessarily : बेवजह पैर हिलाने की आदत कर सकती है सेहत को बर्बाद, आज ही सुधार लें ये आदत, यहाँ देखे इसके नुकसान...

Habit of Shaking Legs Unnecessarily : बेवजह पैर हिलाने की आदत कर सकती है सेहत को बर्बाद, आज ही सुधार लें ये आदत, यहाँ देखे इसके नुकसान...
Habit of Shaking Legs Unnecessarily : बेवजह पैर हिलाने की आदत कर सकती है सेहत को बर्बाद, आज ही सुधार लें ये आदत, यहाँ देखे इसके नुकसान...

 Habit of Shaking Legs Unnecessarily : 

 

नया भारत डेस्क : घर के बड़े-बुजुर्ग बैठे-बैठे पैर हिलाने के लिए मना करते हैं. पैर हिलाने की इस आदत को वास्तु की दृष्टि से ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक दृष्टि से भी सही नहीं माना गया. इस आदत को आज ही सुधार लें वरना आपको जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि बैठे-बैठे पैर हिलाने के क्या नुकसान हो सकते हैं.  (Habit of Shaking Legs Unnecessarily)

क्या हैं पैर हिलाने के नुकसान

पैर हिलाने की इस आदत से लक्ष्मी माता नाराज हो सकती हैं. जिसके कारण व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. साथ ही इस आदत से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति खराब हो सकती है जिसके कारण जीवन पर अशुभ प्रभाव पड़ता है. इस आदत के कारण बिना वजह जीवन में तनाव बना रहता है और किसी भी चीज में शांति नहीं मिलती. साथ ही घर में कोई ना कोई बीमार रहता है, जिसकी वजह से बेवजह की भागदौड़ बनी रहती है. (Habit of Shaking Legs Unnecessarily)

किस समय बिलकुल न हिलाएं पैर

पूजा के समय अगर, कोई व्यक्ति पैर हिलाता है तो उसे पूजा का पूरा फल प्राप्त नहीं होता. ऐसा करने से इष्ट देव नाराज होते हैं. इस आदत के कारण व्यक्ति के निजी और व्यावसायिक जीवन में समस्याएं आने लगती हैं. परिवार में बेवजह का कलेश बना रहता है. इसलिए आज ही इस आदत को छोड़ने का प्रयास करें. (Habit of Shaking Legs Unnecessarily)

विज्ञान की दृष्टि से क्या हैं नुकसान

विज्ञान ने माना है कि बैठते या लेटते समय पैर हिलाने से कई तरह की बीमारियां इंसान को घेर लेती हैं. इससे दिल का दौरा पड़ने की संभावना बढ़ जाती है. अधिकत्तर ये आदत उन लोगों में देखी जाती है जो पूरी नींद नहीं लेते. (Habit of Shaking Legs Unnecessarily)

खाना खाते समय पैर हिलाने के नुकसान

खाना खाते समय तो पैर बिलकुल नहीं हिलाना चाहिए. ऐसा करने से अन्न देवता का अपमान होता है. जिस कारण घर में धन धान्य की कमी भी हो सकती है. खाना खाते समय पैर हिलाने से इसका नकारात्मक प्रभाव परिवार के अन्य सदस्यों पर भी पड़ता है. (Habit of Shaking Legs Unnecessarily)