Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumar : Varun Dhawan की नई 'दुल्हनिया' बनेंगी Janhvi Kapoor! धर्मा प्रोडक्शन ने 'दुल्हनिया' सीरीज की तीसरी फिल्म का किया अनाउंस...
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumar: Janhvi Kapoor will become Varun Dhawan's new 'bride'! Dharma Productions announces the third film of 'Dulhania' series... Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumar : Varun Dhawan की नई 'दुल्हनिया' बनेंगी Janhvi Kapoor! धर्मा प्रोडक्शन ने 'दुल्हनिया' सीरीज की तीसरी फिल्म का किया अनाउंस...




Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumar :
नया भारत डेस्क : एक्टर वरुण धवन और यंग बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इस बार साथ दिखने वाले हैं. इसी के साथ ‘दुल्हनिया’ फ्रैंचाइजी अब आगे बढ़ने को तैयार है. ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ बना चुके डायरेक्टर शशांक खेतान अब इसी कड़ी की तीसरी फिल्म लेकर आ रहे हैं. (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumar)
वरुण धवन के साथ आएगी नई ‘दुल्हनिया’
करण जौहर के प्रोडक्शन कंपनी धर्मा मूवीज ने ‘दुल्हनिया’ सीरीज की तीसरी फिल्म को अनाउंस कर दिया है. अपकमिंग फिल्म का टाइटल ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ रखा गया है. वहीं, इस फिल्म में एक बड़ा बदलाव किया गया है. ‘दुल्हनिया’ सीरीज की तीसरी फिल्म में वरुण धवन की ‘दुल्हनिया’ को बदल दिया गया है. फिल्म में इस बार आलिया भट्ट साथ नहीं होंगी उनके जगह अब इसमें जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) दिखाई देने वाली हैं. (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumar)
धर्मा प्रोडक्शन ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘आपका सनी संस्कारी, अपनी तुलसी कुमारी को लाने के रास्ते पर निकल चुका है. एंटरटेनमेंट में लिपटी ये लव स्टोरी बड़े पर्दे पर आ रही है.’ अनाउंसमेंट के साथ फिल्म की रिलीज डेट बताते हुए लिखा गया, ‘सनी संस्कारी की दुल्हनिया कुमारी, 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाज में.’ (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumar)
इस अनाउंसमेंट वीडियो में सुनाई दे रहा गाना ‘इश्क मंजूर’ धमाकेदार बीट्स लेकर आया है और इस वीडियो देखने के बाद जनता इस पूरे गाने का भी इंतजार करने लगेगी. वीडियो का फील बिल्कुल शादी के डिजिटल इनवाईट की तरह है. (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumar)
पहले भी बन चुकी है वरुण और जाह्नवी की जोड़ी
पिछले साल जुलाई में आई नितेश तिवारी की फिल्म ‘बवाल’ में वरुण धवन (Varun Dhawan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की जोड़ी पहली बार नजर आई थी. इस फिल्म को रिव्यू बहुत अच्छे नहीं मिले थे और इस कपल की केमिस्ट्री को भी कुछ बहुत खास नहीं बताया गया था. अब ये देखना इंटरेस्टिंग होगा कि चटपटी लव स्टोरीज ओ बड़े दिलचस्प अंदाज में लेकर आने वाले डायरेक्टर शशांक खेतान वरुण और जाह्नवी को किस तरह लेकर आते हैं. (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumar)
बता दें कि फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ वरुण धवन (Varun Dhawan) के करियर के शुरुआती दौर में उनकी सबसे बड़ी हिट थी. जबकि ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ ने भी 100 करोड़ रुपए से ज्यादा नेट कलेक्शन किया था. फैंस बड़ी बेसब्री से तीसरी फिल्म का इंतजार कर रहे थे, ऐसे में ये देखना इंटरेस्टिंग होगा कि नई एक्ट्रेस के साथ, ‘दुल्हनिया’ फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म क्या कमाल करती है. (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumar)