Health Minister Resigns: स्वास्थ्य मंत्री ने दिया इस्तीफा... गर्भवती महिला की मौत... सबसे बड़े अस्पताल में नहीं मिली जगह... भारी हंगामा.....
health minister resigns, pregnant woman death Case Portugal Health Minister Marta Temido Resign: पुर्तगाल की स्वास्थ्य मंत्री मार्टा टेमिडो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मार्ता टेमिडो 2018 से पुर्तगाल की स्वास्थ्य मंत्री थीं. भारतीय महिला पुर्तगाल में घूमने के लिए गई थी और गर्भवती भी थी. महिला डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंची, लेकिन अस्पताल में बेड खाली नहीं होने पर उसे दूसरे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां महिला की कथित रूप से दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है.




health minister resigns, pregnant woman death Case
Portugal Health Minister Marta Temido Resign: पुर्तगाल की स्वास्थ्य मंत्री मार्टा टेमिडो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मार्ता टेमिडो 2018 से पुर्तगाल की स्वास्थ्य मंत्री थीं. भारतीय महिला पुर्तगाल में घूमने के लिए गई थी और गर्भवती भी थी. महिला डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंची, लेकिन अस्पताल में बेड खाली नहीं होने पर उसे दूसरे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां महिला की कथित रूप से दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है.
मार्ता टेमिडो को कोरोना महामारी की भयावहता से अपने देश को सफलतापूर्वक बाहर निकालने का श्रेय दिया जाता है. सरकार ने एक बयान में कहा कि मार्ता टेमिडो को यह एहसास हो गया था कि उनके पास अब पद पर बने रहने के लिए कोई वजह नहीं हैं. प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने कहा कि गर्भवती भारतीय महिला पर्यटक की मौत, वह घटना रही, जिसके कारण डॉ टेमिडो को इस्तीफा देना पड़ा.
मेटेरनिटी वॉर्ड में स्टाफ की कमी को लेकर पुर्तगाल सरकार की काफी आलोचना भी हो रही है. इस समस्या के चलते कई जगहों पर वॉर्ड को बंद भी कर दिया गया है. वहीं कई बार प्रेग्नेंट महिलाओं को खतरे की स्थिति में भी एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल शिफ्ट करना पड़ता है. महिला की उम्र 34 साल थी और उसे कथित रूप से देश के एक बड़े अस्पताल से ट्रांसफर करने के दौरान दिल का दौरा पड़ गया, जिसमें उसकी मौत हो गई.