महिला को दरोगा ने पीटा VIDEO: मंदिर के बाहर फूल बेच रही थी महिलाएं... दरोगा ने थप्पड़ मारकर भगाया... देखें वीडियो....

Inspector beat woman VIDEO, Women selling flowers outside temple, Inspector slapped, Gorakhpur

महिला को दरोगा ने पीटा VIDEO: मंदिर के बाहर फूल बेच रही थी महिलाएं... दरोगा ने थप्पड़ मारकर भगाया... देखें वीडियो....
महिला को दरोगा ने पीटा VIDEO: मंदिर के बाहर फूल बेच रही थी महिलाएं... दरोगा ने थप्पड़ मारकर भगाया... देखें वीडियो....

Inspector beat woman VIDEO, Women selling flowers outside temple, Inspector slapped

Gorakhpur: गोरखपुर के मुक्तेश्वर नाथ मंदिर में दुकान लगाने वाली महिला को पुलिसवाले ने थप्पड़ों से पीटा. महाशिवरात्रि के मौके पर शिव मंदिर के बाहर बैठकर फूल और प्रसाद बेच रहीं महिला के साथ दारोगा ने मारपीट किए जाने का वीडियो सामने आया है. इस दौरान महिला पुलिस भी मौजूद रही. महाशिवरात्रि के चलते गोरखपुर के सभी शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. राजघाट थाना क्षेत्र के मुक्तेश्वर नाथ मंदिर पर भक्त भारी संख्या में दर्शन करने शनिवार सुबह से ही पहुंच रहे थे. 

वीडियो में मंदिर के बाहर पूजन सामग्री बेचने के लिए कई दुकानदार अपनी दुकान लगाए बैठे दिखाई दे रहे हैं. उनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं. इसी बीच दारोगा कुंअर गौरव सिंह महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों संग महिलाओं को हटाते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस और महिलाओं के बीच बहस भी होती है. इनमें से एक महिला पुलिस टीम को अपशब्द कहती भी सुनाई दी. इसके बाद दारोगा एक महिला को जबरदस्ती अपने साथ ले जाते और उसके साथ मारपीट करते दिखाई दे रहा है. पीछ से रोने और चिल्लाने की आवाज भी आ रही है. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.