महाराष्ट्र के 22वें राज्यपाल बने रायपुर के रमेश बैस, मराठी में ली शपथ....
Mumbai, Ramesh Bais took oath as the Governor of Maharashtra, in presence of CM Eknath Shinde




Mumbai, Ramesh Bais took oath as the Governor of Maharashtra, in presence of CM Eknath Shinde
मुंबई: रमेश बैस ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण किया. महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे ने कहा की आज रमेश बैस ने राज्यपाल की शपथ ली है. पार्षद से लेकर विधायक, सांसद, मंत्री, दो राज्य त्रिपुरा-झारखंड के राज्यपाल और आज महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य का राज्यपाल बनने पर उन्हें सरकार और जनता की तरफ से शुभकामनाएं देता हूं. रमेश बैस ने महाराष्ट्र के 22वें राज्यपाल के रूप में मराठी में शपथ ले ली.
रमेश बैस छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वाले हैं और महाराष्ट्र के पूर्व गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी की जगह ली है. राजभवन में बंबई उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एस वी गंगापुरवाला ने पैड और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके बाद रमेश बैस ने अपना पदभार संभाल लिया. भगत सिंह कोश्यारी ने सितंबर 2019 से महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में कार्य किया. पिछले सप्ताह इस्तीफा दे दिए थे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ,महाराष्ट्र के नवनियुक्त राज्यपाल छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र रमेश बैस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर शुभकामनाएं प्रेषित की।