7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगा बड़ा इजाफा.... DA के साथ इन 4 भत्तों में भी होगी बढ़ोतरी!.... जानें किन-किन भत्तों में बढ़ोतरी की उम्मीद......

7th Pay Commission, Employees Expected to Increase These 4 Allowances With Dearness Allowance नई दिल्ली। कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर है. केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन (Salary) में जबरदस्त इजाफा संभव है. देश में बढ़ती महंगाई को देखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि जुलाई महीने में सरकार महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी करने का मन बना रही है. केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा एक बार फिर मिल सकता है. एआईसीपीआई के आंकड़े बताते हैं कि कर्मचारियों को इस बार जुलाई में डीए में 4 से 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी मिल सकती है. इस डीए बढ़ोतरी के साथ ही कुछ अन्य भत्तों में भी इजाफा हो सकता है. (7th Pay Commission, Employees Expected to Increase These 4 Allowances With Dearness Allowance)

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगा बड़ा इजाफा.... DA के साथ इन 4 भत्तों में भी होगी बढ़ोतरी!.... जानें किन-किन भत्तों में बढ़ोतरी की उम्मीद......
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगा बड़ा इजाफा.... DA के साथ इन 4 भत्तों में भी होगी बढ़ोतरी!.... जानें किन-किन भत्तों में बढ़ोतरी की उम्मीद......

7th Pay Commission, Employees Expected to Increase These 4 Allowances With Dearness Allowance

 

नई दिल्ली। कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर है. केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन (Salary) में जबरदस्त इजाफा संभव है. देश में बढ़ती महंगाई को देखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि जुलाई महीने में सरकार महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी करने का मन बना रही है. केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा एक बार फिर मिल सकता है. एआईसीपीआई के आंकड़े बताते हैं कि कर्मचारियों को इस बार जुलाई में डीए में 4 से 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी मिल सकती है. इस डीए बढ़ोतरी के साथ ही कुछ अन्य भत्तों में भी इजाफा हो सकता है. (7th Pay Commission, Employees Expected to Increase These 4 Allowances With Dearness Allowance)

 

केंद्र सरकार कर्मचारियों के यात्रा भत्ता और शहर भत्ता को भी बढ़ा सकता है. इसके अलावा केंद्र के कर्मचारियों को भविष्य निधि और ग्रेच्युटी में बढ़ोतरी देखने की संभावना है, जिनकी गणना मूल वेतन और डीए के आधार पर की जाती है. यह बढ़ोतरी जुलाई में डीए बढ़ोतरी के साथ हो सकती है. केंद्र सरकार डीए के अलावा सरकारी कर्मचारियों को कई भत्ते देता है, जो डीए के बढ़ोतरी पर प्रभावित होता है. इसी के मद्देनजर केंद्र 4 अन्य भत्तों की दरों में संशोधन पर विचार कर सकता है. (7th Pay Commission, Employees Expected to Increase These 4 Allowances With Dearness Allowance)

 

इन भत्तों में बढ़ोतरी पर सरकार की मुहर केंद्र सरकार के कर्मचारियों के भुगतान में बंपर बढ़ोतरी करेगी. केंद्र सरकार के कर्मचारियों को इस साल की शुरुआत में केंद्र द्वारा 3 प्रतिशत की नवीनतम डीए में बढ़ोतरी की गई थी. इस बढ़ोतरी के बाद सातवें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के लिए डीए का आंकड़ा 34 प्रतिशत है और कर्मचारियों को जुलाई के बाद 38 या 39 प्रतिशत डीए हो सकता है. क्योंकि ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइज इंडेक्स (एआईसीपीआई) के नए आंकड़े 4 से 5 फीसदी डीए में बढ़ोतरी का संकेत दे रहे हैं. (7th Pay Commission, Employees Expected to Increase These 4 Allowances With Dearness Allowance)