CG- प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी: प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत... प्रेमी जोड़े की मिली लाश... प्रेमी जोड़े ने भाग कर की आत्महत्या... रेलवे ट्रेक के पास मिला दोनों का शव... खाया जहर.....
Chhattisgarh Lover couple commits suicide, painful end of love story, body of boyfriend-girlfriend found दुर्ग/धमतरी. प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर लिया. दोनों ने जहर खाकर अपनी जान दी है. धमतरी के अर्जुनी थाना क्षेत्र से भागे थे. दोनों की लाश को दुर्ग में बरामद किया गया. युवक की लाश बघेरा के पहले रेलवे लाइन के पास मिली है. वहीं किशोरी दुर्ग रेलवे स्टेशन से लगे विजय नगर के पास रेलवे लाइन पर पड़ी मिली.




Chhattisgarh Lover couple commits suicide, painful end of love story, body of boyfriend-girlfriend found
दुर्ग/धमतरी. प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर लिया. दोनों ने जहर खाकर अपनी जान दी है. धमतरी के अर्जुनी थाना क्षेत्र से भागे थे. दोनों की लाश को दुर्ग में बरामद किया गया. युवक की लाश बघेरा के पहले रेलवे लाइन के पास मिली है.
वहीं किशोरी दुर्ग रेलवे स्टेशन से लगे विजय नगर के पास रेलवे लाइन पर पड़ी मिली. मृतक युवक की पहचान तुलाराम साहू (19) के रूप में की गई है. वहीं किशोरी की उम्र 16 साल है. दोनों धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम भोयना के रहने वाले हैं.
दोनों पांच दिन पहले धमतरी से एक साथ निकले थे. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था. उनके परिवार वाले इसके खिलाफ थे. इसलिए दोनों वहां से एक साथ भागे. दोनों पहले एक साथ डोंगरगढ़ थे और वहां से लौटते समय दुर्ग में आकर आत्महत्या की है.
किशोरी दुर्ग रेलवे स्टेशन से लगे विजय नगर के पास पड़ी मिली. उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक तुलाराम की लाश बघेरा के पहले रेलवे लाइन के पास मिली. उसे जिला अस्पताल ले जाया गया.
जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. दोनों ने चूहामार दवा का सेवन किया था. दोनों के शव मिलने के बाद मोहन नगर पुलिस ने जांच शुुरू की है और अर्जुनी पुलिस को इसकी जानकारी दी है.