CG- बेदम पिटाई का VIDEO: नशे के तस्करों ने युवक को बेरहमी से पीटा.... दिनदहाड़े पाइप, रॉड और लाठियों से हमला.... बीच सड़क पर युवक की बेदम पिटाई.... वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप.... मामला दर्ज.... देखें VIDEO......

Chhattisgarh, drug smugglers brutally beat up the young man with pipes, rods and sticks, Case registered, WATCH VIDEO बिलासपुर। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। युवक की बेरहमी से पिटाई कर जानलेवा हमला किया गया। वीडियो में 10-15 युवक पाइप, बेट, स्टम्प और रॉड से पिटाई करते नजर आ रहे है। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है। नशे के कारोबार का विरोध करने पर तस्करों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर जानलेवा हमला कर दिया। 

CG- बेदम पिटाई का VIDEO: नशे के तस्करों ने युवक को बेरहमी से पीटा.... दिनदहाड़े पाइप, रॉड और लाठियों से हमला.... बीच सड़क पर युवक की बेदम पिटाई.... वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप.... मामला दर्ज.... देखें VIDEO......
CG- बेदम पिटाई का VIDEO: नशे के तस्करों ने युवक को बेरहमी से पीटा.... दिनदहाड़े पाइप, रॉड और लाठियों से हमला.... बीच सड़क पर युवक की बेदम पिटाई.... वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप.... मामला दर्ज.... देखें VIDEO......

Chhattisgarh, drug smugglers brutally beat up the young man with pipes, rods and sticks, Case registered, WATCH VIDEO

 

बिलासपुर। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। युवक की बेरहमी से पिटाई कर जानलेवा हमला किया गया। वीडियो में 10-15 युवक पाइप, बेट, स्टम्प और रॉड से पिटाई करते नजर आ रहे है। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है। नशे के कारोबार का विरोध करने पर तस्करों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर जानलेवा हमला कर दिया। 

 

थाना मस्तुरी से मिली जानकारी के मुताबिक़ गोलू तिवारी व रवि कश्यप साथ मिलकर जमीन खरीद बिक्री संबंधी काम करते थे। किसी बात में मतभेद होने कारण दोनो अलग अलग काम करने लगे। इसी बात को लेकर आपस में दोनो का विवाद हुआ था। जिस पर रवि कश्यप का भाई नरेंद्र कश्यप लाल खदान के अपने तीन साथी को दर्रीघाट बुलाकर गोलू तिवारी के घर के पास गोलू तिवारी के दो बाइक को तोड़फोड़ कर दिए। तब फ़ोन से सूचना पाकर गोलू तिवारी अपने साथियों के साथ दर्रीघाट चौक पहुंचा।

 

जहा पर नरेंद्र कश्यप व उसके साथी मिल गए तब गोलू तिवारी व उसके साथियों ने नरेंद्र कश्यप व उसके तीन साथी को लाठी डंडा रॉड से मारपीट कर दिए। जिससे उनको सर हाथ व पैर में चोट आई है। प्रकरण में नरेंद्र कश्यप एवं उसके तीनों साथी घटना के बाद थाना मस्तुरी में न आकर बिलासपुर चले गए नरेंद्र कश्यप का भाई रवि कश्यप ने थाना आकर घटना दिनांक को ही रिपोर्ट दर्ज कराया जिस पर गोलू तिवारी व उसके साथी के खिलाफ थाना में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। तथा गोलू तिवारी के रिपोर्ट पर नरेंद्र कश्यप व उसके साथी के खिलाफ अपराध कायम कर विविचना में लिया गया है। 

 

 

विवेचना के दौरान विवेचना अधिकारी के द्वारा नरेंद्र कश्यप का बयान लेने हेतु उसके घर जाकर संपर्क किया गया है जो बिलासपुर में होना बता रहे है ।घटना में नरेंद्र कश्यप व उसके साथी का मेडिकल बेड हेड टिकट अप्राप्त है मेडिकल रिपोर्ट एवं नरेद्र कश्यप के बयान के आधार पर प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही किया जाएगा। ज्ञात हो की गोलू तिवारी उर्फ योगेश तिवारी के खिलाफ वर्ष २०१८,२०१९,२०२१ में थाना मस्तुरी में ndps व आबकारी एक्ट की कुल ०४ कार्यवाही किया गया है तथा नरेंद्र कश्यप की गाड़ी वाहन क्रमांक cg १० fa ८८२१ व cg ११ ab २०६१ को राजनांदगांव के डोंगरगढ़ थाना में मवेशी तस्करी के मामले में जप्त किया गया है। 

 

नरेंद्र कश्यप के साथी विकास पासी का थाना तोरवा में लूटपाट, हत्या का प्रयास, छेड़छाड़ की कुल ०९ प्रकरण दर्ज है व उसके अन्य साथी लक्ष्य कुमार का तोरवा थाना में मारपीट का एक प्रकरण दर्ज है।

 

 

 

1.अपराध क्रमांक २१९/२२ धारा २९४,५०६,३२३,४२७, ३४ आईपीसी

नाम प्रार्थी _ रवि कश्यप

नाम आरोपी_ (१)गोलू तिवारी उर्फ योगेश तिवारी

(२) बड़े महाराज उर्फ हरनारायण

(३)भोलू कश्यप

(४)दिलीप लूनिया

(५) प्रिंसपाल उर्फ राजकुमार

(६) त्रिलोक पाल

(७) मनबोध उर्फ राजकुमार

(८) गैंदू धुरी

 

      सभी निवासी दर्रीघाट

 

 

2.अपराध क्रमांक २२०/२२ धारा २९४, ५०६, ४२७, ३४ आईपीसी

नाम प्रार्थी_ गोलू तिवारी उर्फ योगेश तिवारी 

नाम आरोपी _ (१) नरेंद्र कश्यप पिता स्व जवाहर कश्यप दर्रीघाट

(२)माधव साहू पिता अभय राम 

साहू उम्र २५ वर्ष

(३) लक्ष्य कुमार

(४) विकास पासी