CG- 5 की मौत BREAKING: आकाशीय बिजली का कहर... आकाशीय बिजली गिरने से चाचा-भतीजे, दो महिला समेत 5 की मौत... मंदिर में जान बचाने के लिए छुपे थे... फिर हुआ ये.....
Chhattisgarh, 5 including Uncle and nephew, two women died due to lightning Mahasamund/Raigarh News: आकाशीय बिजली गाज से चाचा और भतीजे, दो महिला समेत 5 की मौत हो गई. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला. रायगढ़ और महासमुंद में हुई दो अलग-अलग घटना में 5 लोगों की मौत हो गयी. दोनों वज्रपात मंदिर में हुई. रायगढ में आकाशीय बिजली गाज से दो महिला समेत 3 की मौत हो गई. तेज बारिश, आकाशीय बिजली की चमक दौरान तीनों मंदिर के पास रुकने की जानकारी प्राप्त हुई है.




Chhattisgarh, 5 including Uncle and nephew, two women died due to lightning
Mahasamund/Raigarh News: आकाशीय बिजली गाज से चाचा और भतीजे, दो महिला समेत 5 की मौत हो गई. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला. रायगढ़ और महासमुंद में हुई दो अलग-अलग घटना में 5 लोगों की मौत हो गयी. दोनों वज्रपात मंदिर में हुई. रायगढ में आकाशीय बिजली गाज से दो महिला समेत 3 की मौत हो गई. तेज बारिश, आकाशीय बिजली की चमक दौरान तीनों मंदिर के पास रुकने की जानकारी प्राप्त हुई है.
महासमुंद में अकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत
महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बुंदेली में अकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. चाचा जयसिंह ठाकुर उम्र 55 वर्ष निवासी बुंदेली व भतीजा लखन सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी बुंदेली दोपहर खाना के बाद गांव से कुछ दूर टहलने गये थे. तभी अचानक बारिश होने से दोनो चाचा भतीजा एक छोटे से मंदिर मे रुके थे. उसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली मंदिर पर गिरी, जिससे चाचा और भतीजा की मौके पर ही मौत हो गयी.
रायगढ में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिला समेत 3 की मौत
केशला तालाब के पास शिव मंदिर पर शाम करीब 5 बजे आकाशीय बिजली गाज से 3 व्यक्तियों की मौत की सूचना मिली. सूचना पर डीएसपी (प्रशिक्षु) सौरभ उइके, थाना प्रभारी लैलूंगा को प्राप्त हुआ. शीघ्र थाना प्रभारी लैलूंगा अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर मर्ग पंचनामा कार्यवाही पश्चात मृतक (1) सुखीराम बंजारा पिता शंकर बंजारा उम्र 34 साल निवासी केशला (2) कमला सारथी पति रोहित सारथी उम्र 30 वर्ष निवासी केशला (रतनपुर) (3) खुलासो सारथी पति एतवार सारथी उम्र 60 वर्ष निवासी गांधीनगर लैलूंगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रारंभिक पूछताछ, जांच में तेज बारिश, आकाशीय बिजली की चमक दौरान तीनों मंदिर के पास रुकने की जानकारी प्राप्त हुई है.
सावधानियां
आकाशीय बिजली गिरने की स्थिति में बिजली के खंभों और टॉवरों से दूरी बरतें. वज्रपात की आशंका हो तो खुली जमीन पर न लेटें. वाहनों से निकल कर तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाएं. उसी छतरी का इस्तेमाल करें, जिसमें धातु की बजाय लकड़ी का हैंडल लगा हो. आसमान के नीचे अकेले फंस गये हों तो गड्ढों या नीची चट्टानों की ओट लें. खुले मैदान में, जहां कोई पेड़ या ऊंची रचना न हो, वहां खड़े रहने की गलती न करें.