तुमसे न हो पाएगा: लेडी टीचर ने स्टूडेंट को दिया ताना... छात्र ने कर दिखाया... फिर मैम को किया WhatsApp Message... CG के IAS ऑफिसर ने किया शेयर... देखें.....
Chhattisgarh IAS Tweet Viral Raipur: IAS अवनीश शरण ने ट्वीट किया है. अवनीश शरण 2009 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं. छात्र के दिलचस्प जवाब को ट्विटर पर आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर किया हैं. उन्होंने कैप्शन लिखा है कि यह संदेश उन ‘शिक्षकों’ और ‘अभिभावकों’ के लिए है, जो बात-बात पर बच्चों को बोलते हैं, “तुमसे नहीं हो पाएगा.” पढ़ाई में कमजोर छात्र को उसकी ट्यूशन टीचर ने परीक्षा पास करने के नाम से व्यंग कसते हुए कहा था कि तुम तो रहने ही दो, परीक्षा पास करना तुमसे न हो पायेगा.




Chhattisgarh IAS Tweet Viral
Raipur: IAS अवनीश शरण ने ट्वीट किया है. अवनीश शरण 2009 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं. छात्र के दिलचस्प जवाब को ट्विटर पर आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर किया हैं. उन्होंने कैप्शन लिखा है कि यह संदेश उन ‘शिक्षकों’ और ‘अभिभावकों’ के लिए है, जो बात-बात पर बच्चों को बोलते हैं, “तुमसे नहीं हो पाएगा.” पढ़ाई में कमजोर छात्र को उसकी ट्यूशन टीचर ने परीक्षा पास करने के नाम से व्यंग कसते हुए कहा था कि तुम तो रहने ही दो, परीक्षा पास करना तुमसे न हो पायेगा.
टीचर के ताने को छात्र ने दिल पर ले लिया. अच्छे नम्बरो से 12वी पास कर मनचाहे कॉलेज में एडमिशन भी पा गया. उसके बाद अपनी ट्यूशन टीचर को छात्र ने मैसेज कर जवाब दिया. छात्र ने मैसेज में लिखा हैं कि " हैलो मेंम मैं 2019-20 बैच में आपका छात्र था. मैं आपको यह मैसेज इसलिए भेज रहा हूं क्योंकि आपने कहा था कि मैं स्कूल पास नही कर पाऊंगा और जो चाहता हूं, वो नही कर पाऊंगा.
छात्र ने मैसेज में आगे लिखा हैं कि आपने मुझे हर स्तर पर अपमानित किया. मैने 12th पास कर लिया औऱ वो भी अच्छे नंबरों से. मुझे यूनिवर्सिटी में मनचाहे कोर्स में दाखिला भी मिल गया. ये कोई थैंक्यू मैसेज नही हैं. ये आपको दिखाने के लिए है कि मैने कर दिखाया है. हमेशा याद रखना कि दूसरों के साथ नम्र व्यवहार करना है स्पेशली उन छात्रों से जो आपसे मदद मागंते हैं. आईएएस के ट्वीट पर लोग दिलचस्प कमेंट कर रहे हैं.