संकुल केंद्र कुकुर्दीकला के तत्वावधान में समस्त अधीनस्थ शालाओ के शिक्षकों की उपस्थिति मे संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी रहे मौजूद पढ़े पूरी खबर

संकुल केंद्र कुकुर्दीकला के तत्वावधान में समस्त अधीनस्थ शालाओ के शिक्षकों की उपस्थिति मे संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी रहे मौजूद पढ़े पूरी खबर
संकुल केंद्र कुकुर्दीकला के तत्वावधान में समस्त अधीनस्थ शालाओ के शिक्षकों की उपस्थिति मे संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी रहे मौजूद पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी//संकुल केंद्र कुकुर्दीकला के तत्वावधान में समस्त अधीनस्थ शालाओ के शिक्षकों की उपस्थिति मे संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में उपस्थित श्री ओमप्रकाश पैकरा (कृषि सभापति मस्तूरीने),रामधन कैवर्त्य जनपद सदस्य, श्री आर पी एक्का सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, ओंकार पैकरा सरपंच,यादव उपसरपंच,बिहारी यादव ,मनोहर यादव एसएमएसी अध्यक्ष,कु अनिशा पैकरा प्राचार्य, निर्मल भारद्वाज प्र पा,रोहित कुमार प्रजापति शैक्षिक समन्वयक कुकुर्दीकला, अनिल तंबोली,के के सिंह समन्वयक, द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर मिठाई ,खिलाकर,गणवेश, पुस्तक वितरण किया गया ।
  निर्मल भारद्वाज, रामधन कैवर्त्य ने बच्चों को रोज शाला आने के लिए कहा गया, श्री आर पी एक्का विख शिक्षा अधिकारी द्वारा  शाला प्रवेश उत्सव शासन की महत्वपूर्ण योजना है शिक्षक व पालक द्वारा कोरोना काल से शाला से दूर हुए बच्चों को पुनः शाला में प्रवेश दिलावे एवं शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़े, 5 वर्ष, 6-10 वर्ष, 11 -14 वर्ष के बच्चों को जल्द से जल्द प्रवेश दिलावे, श्री ओमप्रकाश पैकरा द्वारा बच्चों व शिक्षक को कहा समय पर शाला आवे, समय पर जावे साथ ही जर्जर भवन में बच्चों को नहीं बैठावे । रोहित कुमार प्रजापति शैक्षिक समन्वयक ने आभार व्यक्त किया ।उपस्थिति शिक्षक गुलाल साहू, धर्मेन्द्र काण्ठे,प्रियंका क्षत्रिय, संजू, ईश्वर श्रीवास,वज़ीर मोहम्मद, विपिनेन्द्र योगी,शंकर कैवर्त्य, राजकुमार ध्रुव, ललित आजाद, भोग सिंह, नरेश सिह, राजकुमार पैकरा, संजीव आदि शिक्षक उपस्थिति रहा।