आदिवासी सर्व समाज ने मनाया शहीद वीरनारायण बलिदान दिवस पढ़े पूरी खबर

आदिवासी सर्व समाज ने मनाया शहीद वीरनारायण बलिदान दिवस पढ़े पूरी खबर

जांजगीर चाम्पा जिले के अकलतरा में शहीद वीर नारायण सिंह का बलिदान दिवस गत दिनो धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से
मुख्य अतिथि रमेश चंद्र श्याम जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज बिलासपुरअध्यक्षता डॉ सी पी सिंह आदिवासी समाज के नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर रमेश चंद्र श्याम ने अपने संबोधन में कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व गरीबों के मसीहा शहीद वीर नारायण सिंह का बलिदान दिवस गत दिनो धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आदिवासी नेता के रूप में  इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व गरीबों के मसीहा थे। उन्होंने स्वयं की 500 लोगों की सेना बनाकर अंग्रेजों से लोहा लिया था। इतना ही नहीं उन्होंने गरीबों को सेठ साहूकारों की लूट खसोट से बचाने के लिए उनके खिलाफ भी मोर्चा खोला था। अंततः शहीद वीर नारायण सिंह को बीच चौक में तोप से उनकी हत्या कर दी गई। उनकी इस शहादत को आज भी हम गर्व से याद करते हैं और उन्हें नमन करते हैं। कल वीरनारायण शहीद की शहादत पर सर्व आदिवासी समाज द्वारा कर्मा नित्य एवं आदिवासी वेशभूषा सुसज्जित होकर इस कार्यक्रम को मनाया गया