अम्बिकापुर : विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत व उनकी धर्म पत्नी पहुंची सरगुजा सर्किट हाउस में किया सौजन्य मुलाकात

Assembly Speaker Charan Das Mahant and his religious wife reached Surguja Circuit House, courtesy meeting

अम्बिकापुर : विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत व उनकी धर्म पत्नी पहुंची सरगुजा सर्किट हाउस में किया सौजन्य मुलाकात
अम्बिकापुर : विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत व उनकी धर्म पत्नी पहुंची सरगुजा सर्किट हाउस में किया सौजन्य मुलाकात

अम्बिकापुर - आज माननीय डॉ. चरणदास महंत जी विधानसभा अध्यक्ष एवं उनकी धर्मपत्नी ज्योत्स्ना चरण दास महंत सांसद कोरबा से सर्किट हाउस अम्बिकापुर में सौजन्य मुलाकात किया एवं मां महामाया के दर्शन कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि एवं मंगल की कामना किया मंदिर में श्री बालकृष्ण पाठक जी, श्री मार्त्तण्ड प्रताप सिंह साथ में उपस्थित रहे । इसके ततपश्चात संत गुरु कबीर आश्रम गंगापुर, अम्बिकापुर में पनिका समाज महा सम्मेलन में शामिल हुआ 

इस अवसर - पर प्रदेश एवं जिला पनिका समाज के अध्यक्ष, सरगुजा पनिका समाज के समस्त पदाधिकारी, अम्बिकापुर से सफी अहमद, द्वितेंद्र मिश्रा, डॉ. जे.पी.श्रीवास्तव, लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के पनिका समाज के समस्त पदाधिकारी, इन्जोर दास, राजा राम, जनप्रतिनिधि और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे