कुंदेड़ में पुलिस द्वारा किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कुंदेड़ व आस-पास के आए ग्रामीणों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण




सुकमा - सुकमा जिले के अति संवेदनशील क्षेत्र कहे जाने वाले ग्राम जगरगुण्डा क्षेत्रांतर्गत नव स्थापित सुरक्षा कैम्प "कुंदेड़" में पुलिस प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है।पुलिस विभाग द्वारा कैंप में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कुंदेड़ वा आसपास के गांव से आए ग्रामीणों ने कैंप में मौजूद डॉक्टर से अपना जांच करवाया।
स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाईयों का किया गया वितरण
इस दौरान डॉक्टर प्रभात, (एम.ओ.) द्वारा कुंदेड़ एवं आस-पास के ग्राम वासियों का स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ जैसे सर्दी-जुकाम, हाई बीपी, लो बीपी, कमर दर्द, पीठ दर्द एवं मौसमी बीमारियों का परीक्षण कर दवाईयाँ दी गई तथा बिमारियों से बचने हेतु आवश्यक उपायों एवं सावधानियाँ बताई गई
ग्रामीणों को कैम्प खुलने पर क्षेत्र में होने वाले विकासात्मक कार्यो की दी गई जानकारी
स्वास्थ्य शिविर में आए हुए ग्रामीणों को शासन द्वारा स्वास्थ्य उपचार हेतु जारी " आयुष्मान कार्ड" बनवाने एवं उसके उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई तथा कैम्प खुलने से क्षेत्र में होने वाले विकासात्मक कार्य एवं मूलभूत सुविधाएँ जैसे कि सड़क निर्माण, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधा, दूरसंचार, पीडीएस, शिक्षा, शासकीय भवन निर्माण आदि के बारे में जानकारी दी गई।