अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एसडीएम चौधरी ने वाड्रफनगर में किया योगा शिविर का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एसडीएम चौधरी ने वाड्रफनगर  में  किया  योगा शिविर का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एसडीएम चौधरी ने वाड्रफनगर में किया योगा शिविर का आयोजन

बलरामपुर -  जिले के वाड्रफनगर एसडीएम शशि कुमार चौधरी के मागदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगा शिविर का आयोजन वाड्रफनगर के कन्या आश्रम परिषर  में किया गया। उक्त योगा शिविर में राजस्व विभाग , जनपद , शिक्षा विभाग , नगर पंचायत विभाग , सिचाई विभाग , विजली विभाग एवं अनुभाग अंतर्गत सभी विभागों के समस्त स्टॉफ एवं समस्त जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे। 


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर  योग शिक्षक के रूप में पतंजलि योग पीठ प्रदेश स्तरीय योग ट्रेनर रामरूप पटेल एवं इनके साथ वाड्रफनगर से योग शिक्षक शिवकुमार कुशवाहा , रामजनक कुशवाहा योग अभ्यास करवाए ।   , वरिष्ठ अधिवक्ता एवं  जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष हरिहर प्रसाद यादव ने योगा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है। यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है। मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य का प्रतीक है। यह लोगों को ध्यान (मेडिटेशन) से परिचित कराने के लिए है ।

वाड्रफनगर एसडीएम चौधरी ने कहा  की हमारे शरीर और मस्तिष्क की उर्जाओं को उचित दिशा देने के लिए किया जाने वाला अभ्यास है योगा लोगों के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को उच्च स्तर तक पहुंचाता है और अनेक प्रकार की बीमारियों से लड़ने या उससे बाहर आने में मदद करता है । और सभी लोगो को योग करने हेतु अपील किए । साथ ही योग दिवस में कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रोहित जायसवाल एवं कन्या आश्रम अधीक्षिका बघेल जी का धन्यवाद ज्ञापित किए ।

पतंजलि योग पीठ से योग अभ्यास कर  आए योग  ट्रेनर रामरूप पटेल ने भी सभी को योग रोजाना योग करने को कहा ... जिससे सभी लोग निरोग रहे ।