गांव के विकास में युवाओं को आगे आने की जरूरत-डॉ लक्ष्मी ध्रुव




धमतरी नगरी...ग्राम मोदे में बी बी सी क्लब के तत्वावधान में दीपोत्सव पर्व के पावन पर्व पर ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।रात्रिकालीन डीजे डांस प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में लोकप्रिय विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव तथा कार्यक्रम का अध्यक्षता मन्नू यादव ने किया।इस मौके पर विधायक महोदया ने दीपोत्सव पर्व के हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि गांव के विकास में युवाओं को सामने आने की जरूरत है।इस प्रकार के आयोजन से लोग एक दूसरे के करीब आते हैं।इस प्रकार के आयोजन हमेशा होता रहे। एल एल ध्रुव सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी, विधायक प्रतिनिधि बंटी नाग विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।इस मौके पर सखाराम कश्यप, देवी राम कश्यप, भागीरथी कश्यप, छबी लाल पुजारी ,पंकज साहू,बी बी सी क्लब के अध्यक्ष रॉबिन श्रीमाली सचिव मोना साहू उपस्थित थे।पूरे कार्यक्रम का संचालन पदुम लाल साहू ने किया।