पूर्व विधायक अंबिका मरकाम और जिला पंचायत सदस्यों ने की वन मंत्री मोहम्मद अकबर से मुलाकात कर नगरी,बोराई,गट्टासिल्ली के रेस्टहाउस को नया बनाने की मांग...




छत्तीसगढ़ धमतरी... जिले के नगरी ब्लॉक के 34 वन ग्राम के तेन्दूपत्ता संग्राहको को मुआवजा प्रदान करने की मांग को लेकर पूर्व विधायक सिहावा अम्बिका मरकाम , जिला पंचायत सभापति मीना बंजारे , जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी , राजेन्द्र सोनी पुर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी, प्रवीर मरकाम ने वन मंत्री मो,अकबर से उनके रायपुर बंगले में मुलाकात की,उन्हें अवगत कराया कि 34 वन ग्राम में तेंदूपत्ता तोड़ाई पर प्रतिबंध लगाने के कारण सीजन में संग्राहको को काम नही मिल पा रहा है हर साल तेंदूपत्ता तोड़ाई से संग्राहक अच्छी आय अर्जित करते थे चुकी वनांचल छेत्र में पहले से ही काम की कमी है ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान हो रहा है, तोड़ाई से रोक हटाने अथवा संबंधित गांव के संग्राहको मुआवजा प्रदान करने मांग की,
वन विभाग के रेस्टहाउस बनाने किये मांग
नगरी ब्लॉक के वन विभाग के रेस्टहाउस की स्थिति से मंत्री को अवगत कराते हुए बताया कि नगरी का रेस्टहाउस जर्जर हो गया है तथा बहुत पुराना एवं बहुत ही छोटा है,अंग्रेजों के शासन काल मे बना बोराई रेस्टहाउस तथा गट्टासिल्ली रेस्टहाउस खंडहर में तब्दील हो गया है उस तरफ ठहराने रुकने का कोई भी,किसी भी विभाग से कोई सुविधा नही है,नगरी में लोकनिर्माण विभाग,सिंचाई विभाग या अन्य किसी भी विभाग का कोई रेस्टहाउस नही है समय समय पर वी आई पी आगमन होता है जिसे देखते हुए नगरी, बोराई,गट्टासिल्ली में अतिशिघ्र नया रेस्टहाउस भवन बनाने की मांग की,गिरिश देवांगन जी को कर्णेश्वर महादेव ट्रस्ट की मांग से कराया अवगत तथा राजनीति मामले में नाम शामिल होने पर दी बधाई
कर्णेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट ने खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन के नगरी दौरे के समय मंदिर पहुच मार्ग में भव्य गेट निर्माण, तथा सभा मंच में सेड निर्माण की मांग रखी थी,इस पर श्री देवांगन ने प्रभारी की पत्र भी लिखा था ....
अम्बिका मरकाम के साथ प्रतिनिधि मंडल ने राजीव भवन रायपुर में मुलाकात के दौरान गिरीश देवांगन को कर्णेश्वर ट्रस्ट की मांग का इस्मरन दिलाया श्री देवांगन ने तुरंत दुरभाष पर धमतरी के प्रभारी मन्त्री अनिला भेड़िया से चर्चा कर जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करते हुए स्वीकृति दिलाने निवेदन किया ताकि निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके उम्मीद की जा रही है कि कर्णेश्वर धाम में जल्द ही स्वागत द्वार एवं सेड निर्माण का काम होगा...
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी नईदिल्ली ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटि के राजनीतिक मामले में गिरीश देवांगन का नाम शामिल किया गया है जिसके लिए अम्बिका मरकाम के साथ सभी प्रतिनिधि मंडल ने बहुत बहुत बधाई दिये