सरकार के लिए दिन रात मेहनत करने वालों का  स्वाभिमान कब तक गिरवी रखा जाएगा - नवनीत चांद

सरकार के लिए दिन रात मेहनत करने वालों का  स्वाभिमान कब तक गिरवी रखा जाएगा - नवनीत चांद
सरकार के लिए दिन रात मेहनत करने वालों का  स्वाभिमान कब तक गिरवी रखा जाएगा - नवनीत चांद

सरकार के लिए दिन रात मेहनत करने वालों का  स्वाभिमान कब तक गिरवी रखा जाएगा - नवनीत चांद


जन घोषणा बनाकर प्रदेशवासियों के भावनाओं को ठगने का काम सरकार कब तक करेगी - जनता कांग्रेस जे


नियमितीकरण की मांग पर बैठे हड़तालियों को मिला मुक्ति मोर्चा और जनता कांग्रेस नेता नवनीत का समर्थन

जगदलपुर । 3 जुलाई से नियमितीकरण को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे कर्मचारियों को समर्थन देने आज मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नवनीत चांद पहुंचे और उन्होंने हड़ताली कर्मचारियों  के नियमितीकरण मांग को उचित ठहराते हुए  अपना पुरजोर समर्थन दिया ।

उन्होंने कहा कि जन घोषणा बनाकर प्रदेशवासियों के भावनाओं को ठगने का काम सरकार कब तक करेगी सभी को सामान जीवन स्वाभिमान के साथ जीने का अधिकार है परंतु आम जनता का सरकार के लिए दिन रात मेहनत करने वालों का  स्वाभिमान गिरवी रखा हुआ श्री नवनीत चांद ने कहा कि संविदा दैनिक वेतन भोगी अनियमित कर्मचारियों को नियमितीकरण का मुद्दा किसी के लिए सियासी रोटीबना हुआ है तो तो कोई इन कर्मचारियों के साथ फुटबॉल की तरह खेल रहा है यह न्याय नहीं है सरकार और जनता के चुने प्रतिनिधि जनता का हितैषी बन बैठे है दिन रात मेहनत कर्मचारी करने वाले कर्मचारियों के जीवन में तलवार लटक रही है उनके आने वाले दिनों का कल का क्या होगा प्रशासन अपनी मनमानी पर है सरकार शीघ्र ही नियमितीकरण की घोषणा करें।

इस अवसर पर संतोष सिंह,माही सोनी ओम मरकाम..उपस्थित थे।