यूनिक रीड इंग्लिश स्कूल बेलरगाव एवम सेमरा में राखी सजाओ प्रतियोगिता के साथ राखी उत्सव का आयोजन किया गया....

यूनिक रीड इंग्लिश स्कूल बेलरगाव एवम सेमरा  में राखी सजाओ प्रतियोगिता के साथ राखी उत्सव का आयोजन  किया गया....
यूनिक रीड इंग्लिश स्कूल बेलरगाव एवम सेमरा में राखी सजाओ प्रतियोगिता के साथ राखी उत्सव का आयोजन किया गया....

छत्तीसगढ़ धमतरी.....भाई बहन के प्यार का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन के अवसर पर बच्चों को हमारे देश के धार्मिक सांस्कृतिक परंपराओ से अवगत कराने एवं उसके महत्व की जानकारी देने और उनके अंदर छिपे कलात्मक सृजन की प्रतिभा को निखारने हेतु, इस उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओ ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया साथ ही राखी त्योहार मनाते हुए सहपाठी भाइयों को,आरती के थाल से, तिलक वंदन करते हुए उन्हे नारियल भेंट कर ,मुंह मीठा कर कलाइयों में रंग बिरंगी राखी बांधी। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा थाना सिहावा के पुलिस जवानों व सी आर पी एफ केम्प रतावा के सैनिक भाइयों के कलाईयों में राखी बांधी गयी !इस अवसर पर बच्चों द्वारा राखी के गानों की प्रस्तुति भी दी गयी । कार्यक्रम स्कूल के डायरेक्टर गोपाल सिंह साहू, दिव्यांश चोपड़ा के उपस्थितिऔर कुशल मार्गदर्शन में, पवन कुमार साहू,अजय डेविड द्वारा आयोजित करवाया गया, जहां ओमदास, यश साहू, भानु सर,गिरिधर पटेल, लीलम्बर नागवंशी वी एस एल मेम,देवीलक्ष्मी साहू का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त सम्मानीय अभिभावकों का सकारात्मक सहयोग रहा।