आदिवासी समाज ने मनाया नगरी में विश्व आदिवासी दिवस...बारिश के चलते भी सामाजिक कार्यक्रम पहुंची एतिहासिक भीड़...

आदिवासी समाज ने मनाया नगरी में विश्व आदिवासी दिवस...बारिश के चलते भी सामाजिक कार्यक्रम पहुंची एतिहासिक भीड़...
आदिवासी समाज ने मनाया नगरी में विश्व आदिवासी दिवस...बारिश के चलते भी सामाजिक कार्यक्रम पहुंची एतिहासिक भीड़...

जिला अध्यक्ष जिवराखन मरई ने आदिवासी समाज की पीड़ा को सभा के माध्यम से शासन तक पहुँचाया...

छत्तीसगढ़ धमतरी...जिले के सर्व आदिवासी समाज ने ट्राईवल ब्लॉक नगरी की कृषि उपज मंडी प्राँगण में जिला स्तरीय कार्यक्रम विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया।जिले की रोटेशन पद्धति अनुसार इस वर्ष जिला के ट्राईवल ब्लॉक को आयोज़क की जिम्मेदारी मिली।9 अगस्त को जिले की रुढ़िजन्य परंपरा अनुसार नगरी नगर की आराध्य देवी दंतेश्वरी आया की पावन प्राँगण से स्थानीय देव समिति के उपस्थिति में सेवा अर्जी उपरांत क्षेत्र की डाँग डोली,आंगा पेन शक्ति की सेवा उपरांत रैली के माध्यम से कार्यक्रम की शुभारम्भ हुई।रैली में आकर्षण का केन्द्र रहा बालिकाओं व्दारा सर में उठाए भोजली,वहीं रुढ़िजन्य ब्यवस्था तहत रेला पाटा सहित युवाओं ने नगर में बाईक रैली भी निकाली बरसते पानी के बीच हजारों की तादाद में आदिवासी युवा युवतियों का समाज के प्रति प्रेम स्पष्ट दिखाई दिया।रैली शहर भ्रमण दौरान रानी दुर्गावती चौंक होते हुए कार्यक्रम स्थल कृषि उपज मंडी पहूँची।वहीं सामाजिक जनों ने विधि विधान तहत पीले चाँवल से सभी पेन शक्तियों का रैली में सम्मिलित सभी सामाजिक जनों का अभिनंदन किए।कार्यक्रम स्थल में युवाओं ने सामुहिक रुप से रेला पाटा नृत्य कर अपनी पारंपरिक ब्यवस्था का आनंद लिये।कार्यक्रम का मूल उद्देश्य आदिवासी संस्कृति पर पूरी तरह फोकस थी।

पूर्व में छ.ग.राज्यपाल की मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न होनी थी मगर मौसम खराब के चलते क्षेत्रीय विधायक डाँ.लक्ष्मी ध्रुव की आतिथ्य में कार्यक्रम शुभारंभ हुआ।इस दौरान कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके.के व्दारा प्रेषित प्रतिवेदन का वाचन करते हूए कहा कि स्वास्थ्यगत कारणवश वह कार्यक्रम में शामिल नही हो पाई उन्होंने राज्यपाल की तरफ से उपस्थित समाजजनों को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए समाज के शहिद वीरनारायण सिंह,गुंडाधूर, बिरसामुंडा,जैसे विभिन्न हस्तियों के योगदान का उल्लेख किया।राज्यपाल का प्रतिवेदन का वाचन करते हुए कलेक्टर ने आगे कहा कि देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद राष्ट्रपति के तौर पर आदिवासी समाज की सुश्री द्रोपदी मुर्म का निर्वाचित होना बेहद गौरवशाली और एतिहासिक है बताए वहीं कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं जैसे शिक्षा,स्वास्थ्य,कला,संस्कृति,खेल,सेवाओं को लेकर उत्कृष्ट कार्यों के लिए सर्व आदिवासी समाज जिला धमतरी की ओर से विशेष सम्मान दिया गया।सामाजिक कार्यक्रम दौरान प्रखर वक्ता केबीकेएस के संस्थापक अश्विनी काँगे ने पाँचवी अनुसूचित क्षेत्रों में पेशाकानून के साथ संवैधानिक अधिकारों का जिक्र करते हुए संवैधानिक और सारगर्भित जानकरियाँ सभा के माध्यम से दी। उसके उपरांत अभिभाषण के दौरान जिला अध्यक्ष जिवराखन लाल मरई ने सभा को संबोधित करते हुए आदिवासी समाज की समस्याएं शासकीय कर्मचारियों को आरक्षण,पदोन्नति में आरक्षण,केन्द्र सरकार की अधिसूचना को राज्य सरकार का पालन नहीं करना, छ.ग.में आत्मानंद स्कूलों में आरक्षण रोस्टर नहीं होना,अनुसूचित क्षेत्रों में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीयों की प्राथमिकता पूर्व की भाँति सुविधा दी जाए,सिलगेर काँड के निर्दोष आदिवासीयों को न्याय,फर्जी जाति प्रमाणपत्र पर कार्यवाही, आदिवासियों पर उत्पीड़़न,नगर पंचायत नगरी की आदिवासी जमीनों की क्रय विक्रय जांँच एवं कार्यवाही।धमतरी जिले के 111 राजस्व परिवर्तित वनग्रामों को छ.ग.भुईयां पोर्टल में अपलोड,मगरलोड ब्लॉक के 49 गांवों को आदिवासी परियोजना में शामिल।तूमबाहरा को नगर पंचायत से ग्राम पंचायत में परिवर्तन,सोंढूर बाँध के 22 आदिवासी किसानों के भूमि अधिग्रहण का मुआवजा।सीतानदी अभ्यारण्य क्षेत्र में लघु वनोपज संग्रहण का अधिकार,सीतानदी अभ्यारण्य में मूलभूत सुविधाएं दिया जाए।सोंढुर नहर का विस्तार नगरी से दुगली गट्टासिल्ली तक,नगरी के आदिवासी बालक छात्रावास 250 सीटर की स्वीकृति जैसे आदिवासी क्षेत्र और समाज की समस्याओं को सभा के माध्यम से पठन किया। मंचीय क्षेत्रीय विधायक डाँ.लक्ष्मी ध्रुव ने आदिवासी समाज को प्रकृति के रक्षक बताते हुए आदिवासी समाज के ब्यक्तियों को महनती एवं संघर्षशील बताया।वहीं उनकी सरकार के व्दारा की जा रही जनजातीय समाजहित योजनाओं को भी समाज के बीच गिनाए......

युवाओं ने प्रेरणास्रोत प्रतियोगिता जैसे रंगोली, चित्रकला,निबंध प्रतियोगिता का आयोज़न भी इस दौरान करवाए।पूरे कार्यक्रम के दौरान आदिवासी संस्कृति की झलक देखने को मिली जिले के सभी ब्लॉक से सर्व आदिवासी समाज के सामाजिक जनों की सहयोग के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुसूचित जनजाति शासकीय अधिकारी कर्मचारी सेवक संघ धमतरी,नगरी मगरलोड,कुरूद का एक विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम के दौरान अतिथि के तौर पर राजकुमारी दिवान उपाध्यक्ष अनु.जनजाति आयोग,रायपुर,पूर्व विधायक अम्बिका मरकाम,श्रवण मरकाम,पिंकी ध्रुव, अकबर सिंह कोर्राम, रुपेन्द्र नागारची,शिवचरण नेताम,रामप्रसाद मरकाम, अनिता ठाकुर,दिनेश्वरी नेताम,अराधना शुक्ला, उमेश देव,छेदप्रसाद कौशिल,जयपाल ठाकुर,कुंदन साक्षी,पीलाराम नेताम,मनोज साक्षी, जगन्नाथ मंडावी,रोहित दिवान,माधवसिंह ठाकुर, भूपेन्द्र नेताम,विश्राम दाऊ,जीवनलाल सोनवानी,बुधलाल नेताम,घनश्याम सोरी, भूतनाथ पारधी,के आर बोरझरिया,विजय कंडरा,एच आर परिहा,गोविंद ठाकुर, अमृतलाल बारला,बुधन्तीन नेताम,बिन्दा नेताम,राजू सोम,सुरेश ध्रुव,जानसिंह ध्रुव,भूपेन्द्र ध्रुव,महेश रावटे,कमलनारायण की आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुई।।