कार में मिले करोड़ो रुपये : चेकिंग के दौरान कार में मिला नोटो का जखीरा....छत्तीसगढ़ के इस राजनेता के भाई के कार बड़ी मात्रा में नगदी देख पुलिस के उड़े होश...फिर जो हुआ…पुलिस जांच में जुटी....
The police were blown away after seeing a large amount of cash in the car of the brother of this politician from Chhattisgarh.




The police were blown away after seeing a large amount of cash in the car of the brother of this politician from Chhattisgarh.
राजनांदगांव 10 अगस्त 2022। राजनांदगांव में भाजपा के पूर्व नेता के भाई की कार से डेढ करोड़ रूपये कैश मिला है। जानकारी के मुताबिक नेता के भाई और उनके दो मित्र जो व्यापारी बताए जा रहे हैं। गोंदिया महाराष्ट्र की पुलिस ने छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र के बॉर्डर देवरी में नाकेबंदी कर गाड़ी को रोकाया। कार में तलाशी के दौरान गाड़ी से 1.43 करोड़ रुपए जप्त किया मामले को आयकर विभाग को दिया जा रहा है।
यह कार्रवाई गोंदिया के एडिशनल एसपी अशोक बनकर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच की है। इसमें पूर्व सांसद जो कि वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी भी हैं के भाई कमल गांधी और विनोद जैन एवं नेमचंद बघेल को पूछताछ कर रही है…। राजनांदगांव भाजपा सहित प्रदेश भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं में हलचल तेज हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की मध्य रात्रि को गोंदिया जिले की देवरी पुलिस को संदिग्ध युवकों द्वारा बडी रकम कार के माध्यम से पड़ोसी राज्य के राजनांदगांव जिले में ले जाने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर देवरी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए सिरपुर सीमा चौकी में एक नीली कार cg 08 r 9000 को पकड़ा। कार में राजनांदगांव निवासी कमल सुभेलाल गांधी,विनोद प्रकाश जैन, नेमचंद दादूलाल बघेल सवार थे।
कार की तलाशी लेने पर उसमे 1 करोड़ 43 लाख 90 हजार रुपये नगद रकम मिली। जिसके सम्बंध में कार सवार युवक कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सके। जिस पर रकम के हवाला के होने की आशंका पर पुलिस ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना दी है। जब्त कार किसी विनय कुमार अग्रवाल के नाम पर पंजीकृत बताई जा रही है।