CG JOB: प्रशिक्षक, सहायक लेखापाल, डेवलपमेंट मैनेजर और इंश्योरेंस एडवाइजर के पदों पर भर्तियां... देखें डिटेल.....

Chhattisgarh Job, Recruitment for the posts of Instructor, Assistant Accountant, Development Manager and Insurance Advisor गरियाबंद। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद द्वारा 23 सितम्बर 2022 दिन शुक्रवार को प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक कार्यालय परिसर में निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमें निजी प्रतिष्ठानों - एस्प्रा स्कील्स, भटगांव रायपुर, प्रेरक संस्था गरियाबंद एवं एस.बी.आई.लाइफ इंश्योरेंस कं. लि. महासमुंद से प्राप्त प्रशिक्षक के एवं सहायक प्रशिक्षक (नर्सिंग) के 1-1, सहायक लेखापाल के 1, डेवलपमेंट मैनेजर के 3 और इंश्योरेंस एडवाइजर के 25 रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जायेगी। (Placement Camp on Friday 23 September)

CG JOB: प्रशिक्षक, सहायक लेखापाल, डेवलपमेंट मैनेजर और इंश्योरेंस एडवाइजर के पदों पर भर्तियां... देखें डिटेल.....
CG JOB: प्रशिक्षक, सहायक लेखापाल, डेवलपमेंट मैनेजर और इंश्योरेंस एडवाइजर के पदों पर भर्तियां... देखें डिटेल.....

Chhattisgarh Job, Recruitment for the posts of Instructor, Assistant Accountant, Development Manager and Insurance Advisor

 

गरियाबंद। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद द्वारा 23 सितम्बर 2022 दिन शुक्रवार को प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक कार्यालय परिसर में निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमें निजी प्रतिष्ठानों - एस्प्रा स्कील्स, भटगांव रायपुर, प्रेरक संस्था गरियाबंद एवं एस.बी.आई.लाइफ इंश्योरेंस कं. लि. महासमुंद से प्राप्त प्रशिक्षक के एवं सहायक प्रशिक्षक (नर्सिंग) के 1-1, सहायक लेखापाल के 1, डेवलपमेंट मैनेजर के 3 और इंश्योरेंस एडवाइजर के 25 रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जायेगी। (Placement Camp on Friday 23 September)

 

निजी प्रतिष्ठानों में रोजगार के इच्छुक एवं शैक्षणिक योग्यता प्रशिक्षक व सहायक प्रशिक्षक पद हेतु बी.एस.सी नर्सिंग (2016-17 तक उर्त्तीण), सहायक लेखापाल हेतु बी काम, टैली एक्सपर्ट, डेवलपमेंट मैनेजर हेतु स्नातक एवं इंश्योरेंश एडवाईजर हेत 10वीं पास योग्यता रखने वाले छ.ग. के निवासी आवेदक अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची/प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प का लाभ उठायें। प्लेसमेंट कैंप के संबंध में कार्यालय दूरभाष क्रमांक 07706-241269, मो.नं. 9329559607, 8963970727 में संपर्क कर सकते है। (Placement Camp on Friday 23 September)