CG Rain Alert : अगले 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना, झमाझम बरसेंगे बदल, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट....
मौसम विभाग ने प्रदेश में 48 घंटे का भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अभी अगले 2-3 दिनों तक छत्तीसगढ़ में तेज बारिश की संभावना है।




CG Rain Alert: Chance of heavy rain in next 48 hours
नया भारत डेस्क : मौसम विभाग ने प्रदेश में 48 घंटे का भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अभी अगले 2-3 दिनों तक छत्तीसगढ़ में तेज बारिश की संभावना है।
आपको बता दें, अगले 24 घंटे के दौरान, बस्तर के कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। बस्तर के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सुकमा व बीजापुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं 27 जुलाई के लिए छत्तीसगढ़ के बीजापुर और नारायणपुर में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं वहीं गरियाबंद, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडगांव, दंतेवाड़ा, सुकमा और कांकेर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ में 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। प्रदेश में आगामी दिनों में बिजली कड़कने और गिरने की घटना में बढ़ोतरी हो सकती है। अतः तेज बारिश या बिजली कड़कने के दौरान घर में ही रहें।