IAS पर हमला: शराब माफियाओं के हौसले बुलंद, आईएएस के साथ मारपीट…फिर जो हुआ..फायरिंग के बाद तहसीलदार का अपहरण...
Attack on IAS: The spirits of liquor mafia raised, IAS assaulted नया भारत डेस्क : मध्यप्रदेश के धार जिले (Dhar) के कुक्षी (Kukshi) में अवैध शराब को पकड़ने गए आईएएस एसडीएम नवजीवन पवार के साथ शराब माफियाओं ने मारपीट की और नायब तहसीलदार राजेश भिङे को बांधकर ले गए।




Attack on IAS: The spirits of liquor mafia raised, IAS assaulted
नया भारत डेस्क : मध्यप्रदेश के धार जिले (Dhar) के कुक्षी (Kukshi) में अवैध शराब को पकड़ने गए आईएएस एसडीएम नवजीवन पवार के साथ शराब माफियाओं ने मारपीट की और नायब तहसीलदार राजेश भिङे को बांधकर ले गए। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद नायब तहसीलदार को छुड़ाया गया। बताया जा रहा है कि इन शराब माफियाओं को प्रदेश की एक पूर्व मंत्री का संरक्षण प्राप्त है।
मध्यप्रदेश (MP News) में धार जिला शराब माफियाओं के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। यहां से शराब की सप्लाई गुजरात होती है और हर बार सरकार के दावों के बावजूद तस्करी का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।
जानकारी के अनुसार धार जिले के कुक्षी थाना अंतर्गत कुक्षी अलीराजपुर मार्ग के ग्राम ढोल ढोल्या व आली के बीच अवैध शराब से भरे ट्रक के गुजरने की सूचना पर कुक्षी एसडीएम 2019 बैच के IAS नवजीवन विजय पवार व डही के नायब तहसीलदार राजेश भिड़े पहुँचे थे। आज सुबह 4 बजे के बीच मे अलीराजपुर से बड़वानी की तरफ जा रही अवैध शराब से भरी ट्रक mp 69 h 0112 को अधिकारियों ने रुकवाया और ड्राइवर से शराब के संबंध में पूछताछ कर ही रहे थे। तभी पीछे से स्कार्पियो गाड़ी में 6 से 7 लोग आ गए। और ट्रक छुड़वाने के प्रयास में एसडीएम व नायब तहसीलदार के साथ मारपीट करने लगे। साथ ही आरोपियों ने नायब तहसीलदार के सरकारी वाहन में तोड़फोड़ भी की।
इसके बाद तस्करों ने हवाई फायरिंग करते हुए नायब तहसीलदार राजेश भिड़े को अपनी स्कार्पियो वाहन में बैठा लिया। हालांकि घटना की सूचना जैसे ही पुलिस टीम को मिली पुलिस मौके पर पहुंची व वाहन का पीछा किया। कुछ देर बाद माफिया से जुड़े लोगों ने नायब तहसीलदार को छोड़ दिया व मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीँ सुबह का समय होने के कारण अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ बदमाश फरार हो गए।
इधर सूचना मिलने पर मौके पर धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह, एसडीओपी बिलवाल व थाना प्रभारी सीबी सिंह पुलिस अधिकारियों की टीम पहुंची। बताया रहा है की अवैध शराब का ये सिंडिकेट इंदौर का है। जो गुजरात में शराब बंदी होने के कारण अवैध रूप से शराब भिजवा कर खपाता है। शराब का जो ट्रक पकड़ा गया है वो अलीराजपुर पासिंग का है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।