पुल निर्माण भूमि पूजन के दौरान लगी मांगो की झड़ी ,स्कूलों और आंगनबाड़ी का भी किया औचक निरीक्षण




लखनपुर सितेश सिरदार:–लखनपुर जंप क्षेत्र के ग्राम पंचायत लटोरी के आश्रित ग्राम घुमका पारा में 5जनवरी दिन बुधवार को ग्रामवासियों के अनुरोध पर पुल निर्माण भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि जंप उपाध्यक्ष अमित सिंह देव के समक्ष सड़क, पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं के अलावा राशन कार्ड पेंशन के मांगो की झड़ी लग गई। पेंशन तथा राशनकार्ड बनाये जाने की मांग करते हुए बुजुर्गवार मुंशीराम ,सरस्वतियादेवी,बालीचरण,शांतिबाई, समुंद्री, रामप्रसाद, मोहरमनिया , एतवारो बाई, अन्य ने जंप उपाध्यक्ष सिंह देव के सम्मुख अपनी मांगों को रखा। ग्राम वासियों से रूबरू होते हुए मुख्य अतिथि ने उनके मांगो को सुना तथा एक निश्चित समय सीमा के भीतर पूरा कराने आश्वासन दिया। ग्राम सरपंच एवं सचिव को सख्त हिदायत दी कि 15 दिवस से पहले जरूरतमंदों के दरखास बना कर कार्यालय में पेश करे। सचिव के गैर मौजूदगी पर नाराजगी व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव तथा विशिष्ट अतिथि मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव ने सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम में शामिल लोगों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने कहा। ग्राम वासियों ने शुद्ध पेयजल समस्या को लेकर बताया कि गांव में 5 हेडपंप है परन्तु सब खराब व बेकार हालत में पड़े हुए हैं । मुहल्ले में पेयजल की भारी किल्लत बनी हुई है। इसके अलावा बेतरतीब तरीके से आधे अधूरे अपूर्ण शौचालयों के बारे में ग्राम वासियों ने बताया तथा शौचालयों को पूरा कराने कहा। सिंह देव ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से फोन पर संबंध स्थापित करते हुए ख़राब हेडपंपो को सुधार कराने कहा। इस दौरानशिक्षा स्थायी समिति के अध्यक्ष अमित सिंह देव ने घुमका पारा के प्राथमिक पाठशाला का निरिक्षण करते हुए कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं से देश के प्रधानमंत्री के नाम पूछें किसी भी छात्र ने इस प्रश्न का उत्तर नहीं दिया,जिस पर सिंह देव ने शिक्षकों को कड़ी फटकार लगाई।
लिहाजा अध्यापन कार्य करा रहे शिक्षक को बेसिक तौर पर देश के प्रमुख महान हस्तियों के बारे में बच्चों को जानकारी दिये जाने कहां ।अफसोस जाहिर किया। प्रा० शा० के शिक्षिका अमीता सिंह के नदारद रहने पर स्पषटी देने कहा, इसके अलावा उपाध्यक्ष ने आ० बा० केन्द्र का भी निरिक्षण किया जहां कार्यकर्त्ता गैरहाजिर मिली । आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता के अक्सर गायब रहने की भी शिकायत सामने आई। इसके अलावा प्रायमरी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र दोनों शौचालयों के बदहाली किचन शेड के टुट कर लटके छज्जे की दशा देख जंप उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताई। आंगन बाड़ी बाहरी अहाते में गेट लगाने कहा तथा सरपंच को मरमत के सुझाव दिये। वहीं आंगनबाड़ी शौचालय में करारोपण अधिकारी नंदा राम द्वारा अपनी मिल्कियत समझकर बोरबेल का स्टाटर लगाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए खाली कराने कहा। कार्यक्रम में शामिल ग्राम वासियों ने गणेश चबूतरा में शेड निर्माण सामुदायिक शौचालय की मांग किया। इस दौरान रणविजय सिंह देव , सिरकोतगा उपसरपंच सत्येंद्र राय, वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना पांडे ,सुजीत गुप्ता ,जगरोपन यादव, आईं टी सेल मकसूद हुसैन, सरपंच सोभनाथ,नंदलाल राजवाडे नर्तक दल के सुनील कुमार प्रजापति ग्रामवासी काफी संख्या में उपस्थित रहे ।जंप उपाध्यक्ष ने नर्तक दल को पांच सौ रुपये पुरस्कार प्रदान किया।