कोयनार के लोगों ने कहा जीवन कठिन है बस्तर बेटा ने कहा मैं हमेशा साथ हूं...

कोयनार के लोगों ने कहा जीवन कठिन है बस्तर बेटा ने कहा मैं हमेशा साथ हूं...
कोयनार के लोगों ने कहा जीवन कठिन है बस्तर बेटा ने कहा मैं हमेशा साथ हूं...

कोयनार के लोगों ने कहा जीवन कठिन है बस्तर बेटा ने कहा मैं हमेशा साथ हूं

नवनीत चांद पहुंचे दरभा ब्लॉक  के कोयनार पंचायत लगाया जन चौपाल

जगदलपुर : बस्तर बेटा मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस जे के नेता नवनीत चांद आज दरभा ब्लॉक  के कोयनार पंचायत पहुंचे जहां जहां ग्राम वासियों ने उनका आदमी स्वागत किया पश्चात ग्राम पंचायत की समस्यायों को लेकर जन चौपाल लगा कर ग्रामीण आदिवासियों से चर्चा की ग्रामीणों ने भी अपनी बातों को सामने रखा।
  

बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे कोयनार के ग्रामीणों ने कहा कि  सड़क बिजली जैसे समस्या के साथ  जीवन कठिन है।  नवनीत चांद ने कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के वर्तमान विधायक द्वारा अपने कार्यकाल में झूठे वादे किए गए बस्तर के गांव-गांव में समस्या सड़क की पेयजल की रोशनी की बनी हुई है शिक्षा की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है अब ऐसे में कैसे विकास होगा उन्होंने कहा कि  पूर्व विधायक के पास पहले भी मुद्दा नहीं था अभी भी वह केवल केंद्र सरकार की योजना गिनाते रहते  है । कांग्रेस के विधायक जमीन पर नहीं है।

चांद ने कहा कि न्याय के साथ अधिकारो के लिए बस्तर बेटा आप सबके साथ है बस्तर के साथ है मैं बिना आराम का आप सबके बीच रहता हूं और अपने हिसाब से जितना हो सकता है आप लोगों की समस्याओं को दूर करने की कोशिश करता हूं मैं हमेशा हर वक्त आप लोगों के साथ हूं अब आप लोगों को जागरुक होकर खड़ा होना है और अपना अधिकार प्राप्त करना है इस अवसर पर. रामू नाग,संतोष सिंह,चेतन बघेल आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता व ग्राम वाशी उपस्थित थे।