CG:बेमेतरा विधानसभा में शुरू हुई प्रगति पदयात्रा...राजीव गांधी युवा मितान क्लब बेमेतरा की विधानसभा स्तरीय प्रगति यात्रा की आज बेमेतरा विधानसभा में शुरूआत...बेमेतरा विधानसभा समन्वयक अर्पित परगनिहा के नेतृत्व में

CG:बेमेतरा विधानसभा में शुरू हुई प्रगति पदयात्रा...राजीव गांधी युवा मितान क्लब बेमेतरा की विधानसभा स्तरीय प्रगति यात्रा की आज बेमेतरा विधानसभा में शुरूआत...बेमेतरा विधानसभा समन्वयक अर्पित परगनिहा के नेतृत्व में
CG:बेमेतरा विधानसभा में शुरू हुई प्रगति पदयात्रा...राजीव गांधी युवा मितान क्लब बेमेतरा की विधानसभा स्तरीय प्रगति यात्रा की आज बेमेतरा विधानसभा में शुरूआत...बेमेतरा विधानसभा समन्वयक अर्पित परगनिहा के नेतृत्व में

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:राजीव गांधी युवा मितान क्लब बेमेतरा की विधानसभा स्तरीय प्रगति यात्रा की आज बेमेतरा विधानसभा में शुरूआत हुई, पदयात्रा की शुरूआत बेमेतरा विधानसभा समन्वयक अर्पित परगनिहा के नेतृत्व में शुरू हुई।

प्रगति पदयात्रा में विभिन्न पंचायतों में पहुँच राजीव गांधी युवा मितान क्लब के माध्यम से सरकार की योजनाओं को जन-जन पहुचाने का कार्य करेगी। आज पदयात्रा सबसे पहले नेवनारा पहुँची तत्पश्चात हसदा होते हुए देवादा पहुँची, हसदा में मितान क्लब के सदस्यों व ग्रामीणों ने जोर शोर से पदयात्रा का स्वागत किया। पूरे पदयात्रा के दौरान समन्वयक अर्पित परगनिहा साथ में रहें व पूरे रास्ते सरकार के विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया। पदयात्रा के दौरान अर्पित परगनिहा ने ग्रामीणों को बताया राजीव गांधी युवा मितान के माध्यम से युवाओं को जोड़ने की एक शानदार पहल की है। ग्रामीण स्तर पर होने वाले छोटे-छोटे आयोजनों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की, जिससे युवाओं में एक ऊर्जा का संचार हुआ है। मितान क्लब में हर गाँव के युवा पूरे जोश के साथ जुड़ रहे है। अर्पित परगनिहा ने कहा कि भूपेश बघेल जी व विधायक आशीष छाबड़ा जी की सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं आज अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रही है। हर योजना का लाभ हर वर्ग उठा रहा है, जिससे सरकार के प्रति लोगों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है। आज पूरे राज्य के युवा सरकार के साथ कदम से कदम मिला कर हर योजना की जानकारी ग्रामीणों तक पंहुचा रहे हैं। इस दौरान सेवा सहकारी समिति हसदा के अध्यक्ष विनोद परगनिहा जी, सलीम खान, चंद्रकुमार परगनिहा, शमशुद्दीन कुरैशी, अजय कुर्रे, राजेश साहू, हरिश बंछोर, सालिक बंछोर, नेम सिह साहू, राकेश चतुर्वेदी, प्रमोद बघेल व सैकड़ो संख्या में युवा मितान क्लब के सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे।