भादो बाजार में शामिल होकर विधायक जैन ने की पूजा...




भादो बाजार में शामिल होकर विधायक जैन ने की पूजा
कचरा पाटी परगना के बाजार में पहुंचे विधायक
परगना के 84 गांव में अब मनाई जाएगी नवाखानी
जगदलपुर : रविवार को जगदलपुर जनपद के बिरनपाल में आयोजित कचरा पाटी परगना के भादो बाजार में शामिल होकर संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने विधि- विधान से पूजा- अर्चना की। मौजूद माझी, चालकी, सिरहा, गुनिया, पटेल, पुजारी ने विधायक व ग्रामीणों की उपस्थिति में कंकालीन माता की सेवा जात्रा कर नवाखाई की अनुमति मांगी।
अब कचरा पाटी परगना में सम्मिलित 84 गांवों में नवाखाई धूमधाम से मनाई जाएगी। पूजा के दौरान देवी- देवताओं का जयकारा लगाया गया। भादो बाजार में कचरा पाटी परगना के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों से लोग बड़ी संख्या में आए थे।
विधायक जैन के साथ सोनाधर पुजारी, चैतू सिरहा, अनंत राम कोटवार, जिला पंचायत सदस्य धरमू मंडावी, फूल सिंह, शंकर नाग, मन्धर, कोलावाड़ा के आशाराम, कोलावाड़ा के पूर्व सरपंच समदु राम नाग, जलंधर बघेल, हाट कचोरा के पूर्व उप सरपंच दिनेश सिंह, एमआइसी सदस्य राजेश राय, वरिष्ठ कांग्रेसी गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, विजय सिंह समेत ग्रामीण व कांग्रेस जन बड़ी संख्या में मौजूद थे।