टीचर ने स्कूल बच्चे की मद्द : बच्चे को बोर्ड पर लिखे अक्षरों को पढ़ने में हो रही थी दिक्कत, शिक्षक ने दिलवाया चश्मा, बच्चे ने अपने टीचर को दिया धन्यवाद...




बच्चे को बोर्ड पर लिखे अक्षरों को पढ़ने में हो रही थी दिक्कत, शिक्षक ने दिलवाया चश्मा
जगदलपुर : स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल के कक्षा तीसरी में पढ़ रहे बियाश बघेल को बोर्ड पर लिखे अक्षरों को देखने व पढ़ने में समस्या हो रही थी। जिसकी जानकारी बच्चे ने अपने क्लास टीचर हर्ष शेंडे सर को दी।
जानकारी मिलती ही टीचर ने स्कूल के बाद बच्चे को अपने साथ जगदलपुर के महारानी अस्पताल लेजाकर उसकी आँखों की जांच करवाई और जरूरत अनुसार उसे चश्मा बनवाकर दिया। जिसके बाद अब बच्चे को देखने और पढ़ने की समस्या से निजाद मिला है और बच्चे ने अपने टीचर को धन्यवाद दिया।