CG:ग्राम पंचायत बहेरा में हुआ पोट्ठ लईका अभियान का आयोजन...SDM सुरूचि सिंह ने कुपोषित बच्चों के पालकगण मितानीन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से की चर्चा..बच्चों के पालकों को बोले बच्चे को आंगनबाड़ी रोज भेजे

CG:ग्राम पंचायत बहेरा में हुआ पोट्ठ लईका अभियान का आयोजन...SDM सुरूचि सिंह ने कुपोषित बच्चों के पालकगण मितानीन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से की चर्चा..बच्चों के पालकों को बोले बच्चे को आंगनबाड़ी रोज भेजे
CG:ग्राम पंचायत बहेरा में हुआ पोट्ठ लईका अभियान का आयोजन...SDM सुरूचि सिंह ने कुपोषित बच्चों के पालकगण मितानीन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से की चर्चा..बच्चों के पालकों को बोले बच्चे को आंगनबाड़ी रोज भेजे

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य, बच्चों को कुपोषण से बचाने और अनेक प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश में मुख्यमंत्री सुपोषण योजना चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को बेमेतरा अनुविभागीय क्षेत्र ग्राम पंचायत बहेरा में पोट्ठ लईका अभियान का आयोजन किया गया ...बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह द्वारा बहेरा  में पोट्ठ लईका अभियान का आयोजन किया गया । इस दौरान प्राथमिक शाला स्कुल में खंडसरा परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर, सरपंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,मितानिन, पालक उपस्थित रहे ,एसडीएम ने कुपोषित बच्चों के अभिभावक, मितानीन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की परामर्श बैठक ली। बैठक में बताया गया कि गांव के कुपोषित बच्चों में ग्रेड परिवर्तन हुआ है। एसडीएम ने बच्चों के माताओं, मितानीनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए उनको आवश्यक जानकारी दी एवं खाने में तिरंगा भोजन को सम्मिलित करने को कहा तथा संतुलित और पौष्टिक भोजन करने को कहा। उन्होंने कहा कि बाहरी खाद्य पदार्थ का उपयोग बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है बच्चो को घर पर बना साफ- सुथरा, गरम व ताजा खाना ही खिलाना चाहिए। बच्चों को खाना खिलाने के पहले हाथ अवश्य धुलवाएं

इस अवसर पर उपस्थित महेश्वरी चेमन नेताम सरपंच बहेरा, रामवतार सिवारे रोजगार,ममिता रानी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मधु,सलिता,कुलवंती मितानिन, सुमित्रा साहु,फिरन्वीन देवकी पालक एवं अन्य लोग उपस्थित रहे