दिल्ली पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद ही कर्मचारियों के समस्या का स्थाई अंत संभव है - तरुणा साबे बेदरकर




जिलाध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर के नेतृत्व में अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के अनिश्चित कालीन धरने को आम आदमी पार्टी का समर्थन
जगदलपुर / छत्तीसगढ़ । आम आदमी पार्टी बस्तर ज़िला इकाई द्वारा अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के अनिश्चित कालीन धरना को समर्थन किया गया है। आज पार्टी के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष तरुणा साबे के नेतृत्व में धरना स्थल पहुंच कर अपना समर्थन प्रस्तुत किया। जिसकी आधिकारिक जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी गई है।
जानकारी होकि अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन संघ के बैंत तले हजारों कर्मचारियों द्वारा दो सूत्रीय मांगों को लेकर जगदलपुर के मंडी प्रांगण में अनिश्चित कालीन धरना का आयोजन किया गया है, जिसका आज तीसरा दिन है। महंगाई भत्ता और गृह भत्ता की बढ़ोतरी इनकी प्रमुख दो मांगे हैं ।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष तरुणा साबे ने मंच से भूपेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भूपेश सरकार पिछली रमन सरकार की तरह ही असंवेदनशील और जुमले वाली सरकार है। अपने जन धोषणा पत्र में कर्मचारियों के वेतन विसंगतियों को समाप्त करने की बात उन्होंने कही थी और वर्तमान में केंद सरकार के द्वारा लागू किये गए 34% भत्ते को लागू करने के बजाय 6% मात्र बढ़ा कर कर्मचारियों को झुनझुना दिखा रही है। सरकार द्वारा वित्तीय समस्या बताकर कर्मचारियों का हक़ मारा जा रहा है।इस बात पर तीखे तंज कसते हुए तरुणा ने कहा कि क्या वित्तीय समस्या अपने विधायक मंत्री जनप्रतिनिधियों के वेतन और सुविधाओं को बढ़ाने हेतु नही आती है। जब बात कर्मचारियों के भत्ते और अधिकार की बात आती है तब भूपेश का दोहरा चरित्र सामने आता है।
दिल्ली और पंजाब के तर्ज़ पर एक विधायक एक पेंशन योजना छत्तीसगढ़ में लागू करें भूपेश - तरुणा
आम आदमी पार्टी की जिलाध्यक्ष तरुणा साबे ने पुनः तिखे शब्दो मे कहा कि अगर वित्तीय समस्या है तो पंजाब सरकार के तर्ज पर एक पद एक पेंशन लागू करें जिससे बचे हुए पैसे को कर्मचारियों और जनता के हित में खर्च करते हुए छत्तीसगढ़ के अर्थव्यवस्था को सुदृण करें।
भाजपा और कांग्रेस कर्मचारियों को आश्वाशन के सिवाय कुछ नही देने वाले - चंद्रिका सिंह, कर्मचारी नेता (आम आदमी पार्टी)
वरिष्ठ कर्मचारी आप नेता चन्द्रिका सिंह ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब से कर्मचारियों के हित मे संघ का कमान संभाले है तभी से ही छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के नीतियों से वाकिफ हैं। ये दोनों पार्टीयो ने सिर्फ और सिर्फ कर्मचारियों को आश्वासन देकर वोट पाने की राजनीति की है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं एक कर्मचारी थे अतः कर्मचारियों के दर्द को समझते हैं, और रिटायरमेंट के बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। आने वाले समय मे कर्मचारियों के हितों की रक्षा के आम आदमी के निर्देश पर प्रदेश स्तरीय आन्दोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी और 23 इलेक्शन में हम सभी मिल कर इस जुमले बाज़ सरकार को उखाड़ फेंकते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी। चन्द्रिका सिंह ने कहा कि कर्मचारियों की मांग जायज है और सरकार को तुरंत इसमे फैसला लेना चाहिए। क्योंकि अब आम आदमी पार्टी एक विकल्प के रूप के लोगों के बीच काम करने वाली सरकार के रूप में स्तापित हो चुकी है।
हड़ताल को समर्थन के दौरान जिलाध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर कर साथ जिलाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ नवनीत सराठे, वरिष्ठ कर्मचारी नेता, चन्द्रिका सिंह, विधानसभा उपाध्यक्ष फूलमति कुड़ियाम, ब्लॉक प्रभारी चांद राव, ब्लॉक प्रभारी दीपक निषाद, शिवा स्वर्णकार, श्यामलाल सोनी, युवा विंग संगठन मंत्री ईश्वर कश्यप सहित अन्य साथी मौजूद रहे।