दोरनापाल नवनिर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम में अधिकारी, जनप्रतिनिधी व खेल प्रेमियों ने किया पौधारोपण




15 वर्षो बाद खेल मैदान के जीर्णोद्धार कार्य से खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों में उत्साह
जल्द ही राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा 15 दिवसीय क्रिकेट प्रशिक्षण का होगा आयोजन
सुकमा - जिले के दोरनापाल खेल मैदान के जीर्णोद्धार से जल्द ही जिले का सबसे सुंदर व खेल के उपयुक्त खेल मैदान बनकर तैयार हो जाएगा जिसे देख खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। साथ ही मैदान को और भी सुंदर व आकर्षक दिखने के लिए दोरनापाल खेल मैदान पौधारोपण का कार्य किया गया जिसमे दोरनापाल के अधिकारी, जनप्रतिनिधी , खिलाड़ी व खेल प्रेमियों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और पौधरोपण किया साथ ही दोरनापाल खेल मैदान के बनते स्वरूप को देखकर तारीफ भी किया सभी ने कहा जब यह मैदान पूर्णरूप से बनकर तैयार हो जाएगा तो यकीनन जिले का सबसे अच्छा मैदान साबित होगा और दोरनापाल में रह रहे अंदरूनी क्षेत्रो के खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच प्रदान करेगा
लगभग 15 वर्षो से खेल मैदान में एक साथ दो हेलीपैड बन जाने से यहां का खेल पूरी तरह से ठप हो गया था जिसके लंबे वक्त की मांग पूरी हुई और अब हेलीपैड हटने के साथ ही मैदान का जीर्णोद्धार भी हो रहा है। जिसके बाद रोज आसपास के दर्जनों खिलाड़ी मैदान देखने पहुच रहे है और सभी यहां जल्द ही खेल की गतिविधियां शुरू हो कहते नजर आए साथ ही जिले के पड़ोसी राज्य ओडिसा के भी खिलाड़ी मैदान देखने पहुच रहे है। दोरनापाल के राजनीति पार्टी व अधिकारी भी खेल मैदान को देख काफी खुशी जाहिर किया
*प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव दुर्गेश राय ने कहा जल्द ही राज्य स्तर के प्रशिक्षकों के द्वारा 15 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन होगा*
खेल मैदान से हेलीपैड हटवाने में मुख्य भूमिका प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव दुर्गेश राय की रही जिन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व उद्योग मंत्री कवासी लखमा को इस समस्या के बारे में अवगत कराते हुए हेलीपैड को हटवाने में अहम भूमिका निभाई अब उन्होंने मैदान कार्य पूरा होते ही राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा 15 दिवसीय क्रिकेट प्रशिक्षण कराने की बात कही साथ कहा कि दोरनापाल में प्रशिक्षण के आयोजन से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चों को भी सीखने का बेहतर मौका मिलेगा प्रशिक्षको से भी सम्पर्क होने की बात कही व सभी खेल के प्रति रुचि रखने वाले युवाओं को सम्पर्क करने की बात कही
*दोरनापाल का खेल मैदान से जिले के खेल को मिलेगी नई ऊर्जा - निशांत पाठक ( एसडीओपी दोरनापाल)*
पौधारोपण कार्यक्रम में पहुचे दोरनापाल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी निशांत पाठक ने कहा दोरनापाल में इतना अच्छा खेल मैदान का निर्माण हो रहा है तो आने वाले समय मे यहां से बेहतर खिलाड़ी भी निकलेंगे जो कि क्षेत्र और अपने जिले का नाम रोशन करेंगे दोरनापाल में खेल मैदान की सख्त आवश्यकता थी जो अब पूरी होती दिखाई दे रही है
*खेल मैदान को और भी सुविधाएं करवाई जाएगी मुहैया - बबिता मंडावी- नगर पंचायत अध्यक्ष*
पौधारोपण कार्यक्रम में पहुचे दोरनापाल नगर पंचायत बबिता मंडावी ने कहा कि नगर में काफी सुंदर मैदान बनकर तैयार हो रहा है और बेहतर करने के लिए हम आगे और भी कार्य करेंगे अभी मैदान में एक बोर व लाइट की व्यवस्था कराया जा रहा है
यह रहे मौजूद माड़वी देवा
राजेन्द्र वर्मा । भवर सिंह ।
झरना दुर्गा । सुरेश सिंह ।
रवि मण्डल । बाबू राम यादव ।
सोनुराम यादव । धर्मेन्द्र सिंह । मनीष शुक्ला । मोनू भदौरिया । प्रदीप शुक्ला ।
अमिन्द्र बघेल । गुलाब यादव । माड़वी जोगा । कतरू खान ।
राहुल सिंह । नारायण गुप्ता । दीपक चौहान ।शेख असरफ ।
सोनू निषाद । सुनील नाग। नवीन कश्यप । वेंकी । अभय । गंगा। शेख आरिफ । सफीक । शीनू बाबू । लोकेश । अंकित पटेल । सुरेश । रमेश । आकाश । मोनू यादव ।