जादू टोना के शक में जीजा के कहने पर साले ने की हत्या.आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

जादू टोना के शक में जीजा के कहने पर साले ने की हत्या.आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

 

सुकमा - थाना गादीरास क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ओईरास में दिनांक 18.11.2021 को एक ग्रामीण मड़कामी हुँगा नमक व्यक्ति की हत्या कर फेंकने सूचना मिली। जिसके बाद उक्त सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी निरी . रितेश यादव के द्वारा वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराते दिशा निर्देश प्राप्त कर घटना स्थल की ओर रवाना हुये व मृतक के शव को कब्जे में लेकर आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ करना शुरू किया।पूछताछ में पता चला की 13 वर्षीय विधि से संघर्षरत् बालक के द्वारा हत्या करना बताया गया । 

 

 पुलिस बल द्वारा विधि से संघर्षरत बालक को अपने अधिकार में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि उसके जीजा बाबुलाल ने कहा कि मेरे तीनों बच्चों को मड़कामी हुंगा जादू टोना कर बिमार करता है । इसको जान से मारना है।चाकु हंसिया धार कर के रख लिये रहो । जिस पर विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा मौका पाते ही दिनांक 18.11.2021 को लगभग 03:00 बजे माड़वी जितेन्द्र के घर पास रोड किनारे मड़कामी हुंगा को धारदार हंसिया से वार कर हत्या कर दिया । उक्त घटना पर थाना गादीरास में अप क्र . 22 / 2021 धारा 109 , 302 , 34 छ 0 ग 0 टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 की धारा 4 , 5 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है । उक्त दोनो को माननीय सीजेएम न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर आरोपी बाबुलाल को जेल भेजा गया एवं विधि से संघर्षरत् बालक को बाल सुधार गृह भेजा गया