अवैध रूप से गांजा परिवहन करने बस का इंतजार करते पाए जाने पर की गई कार्रवाई, आरोपियों के कब्जे से कूल 09.592 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती रुपया 95,920/- बरामद...




अवैध रूप से गांजा परिवहन करने बस का इंतजार करते पाए जाने पर की गई कार्रवाई
आरोपियों के कब्जे से कूल 09.592 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती रुपया 95,920/- बरामद
थाना नगरनार क्षेत्रान्तर्गत की गई कार्यवाही
नाम आरोपी :-
1. शेख फिरोज पिता शेख मोहम्मद उम्र 43 वर्ष लालखड़ी रोड हजरानगर अमरावती थाना खोलापुरी गेट जिला अमरावती महाराष्ट्र
2. शेख तौफीक पिता शेख रफीक उम्र 22 वर्ष निवासी पठान चौक, अमरावती थाना खोलापुरी गेट जिला अमरावती महाराष्ट्र
जगदलपुर : बस्तर जिलें में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुई है।
ज्ञात हो कि दिनांक 24/11/23 को रात्रि में सूचना प्राप्त हुआ था कि दो व्यक्ति मंडी नाका धनपूंजी में अपने शरीर में अवैध मादक पदार्थ गांजा बांधकर लेकर जाने हेतु जगदलपुर की ओर जाने वाली बस का इंतजार कर रहे हैं की सूचना पर,ग्राम धनपूंजी मंडी नाका में हमराह स्टाफ के पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी गण 1. शेख फिरोज पिता शेख मोहम्मद उम्र 43 वर्ष लालखड़ी रोड हजरानगर अमरावती थाना खोलापुरी गेट जिला अमरावती महाराष्ट्र 2. शेख तौफीक पिता शेख रफीक उम्र 22 वर्ष निवासी पठान चौक, अमरावती थाना खोलापुरी गेट जिला अमरावती महाराष्ट्र को पकड़े जिनके शरीर की तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से कुल 09.592 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बंधा हुआ कीमती 95920 रुपया एवं एक नग मोबाइल बरामद हुआ। उक्त समान को जप्त कर आरोपियों का कृत्य अपराध धारा एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से 02 नफर आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जगदलपुर न्यायालय पेश करने रवाना किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक - शिवानंद सिंह
स.उ.नि. - सतीश यादव
प्र.आ. - अहीलेश नाग,
आरक्षक - जोगेश्वर कश्यप, दशरू नाग।