बस्तर साँसद दीपक बैज ने अपने मीडिया प्रतिनिधि शादाब अहमद के जन्मदिन पर मुंह मीठा कराकर दी बधाई....




बस्तर साँसद दीपक बैज ने अपने मीडिया प्रतिनिधि शादाब अहमद के जन्मदिन पर मुंह मीठा कराकर दी बधाई....
जगदलपुर। बस्तर साँसद दीपक बैज ने आज अपने चहेते मीडिया प्रतिनिधि शादाब अहमद के जन्मदिन के अवसर पर लोहंडीगुड़ा स्थित साँसद निवास में सहपरिवार केक कटवाकर मुंह मीठा कराते हुए शादाब को बधाई व शुभकामनाएं दी...
ततपश्चात साँसद बैज ने स्थानीय सर्किट हाउस में युवा कांग्रेस के साथियों संग अपने मीडिया प्रतिनिधि शादाब अहमद का जन्मदिन जगदलपुर सर्किट हाउस में मनाया साथ ही सभी युवा कांग्रेस के साथियों ने बारी बारी मुहं मिठाकर शादाब को बधाई दी..
इस दौरान साँसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य, अनुराग महतो, जॉर्ज टोप्पो, गौरव अयंगर, नीलम कश्यप,लखन दुर्गा,सन्नि चौहान आदि मौजूद रहे..