Sister-in-Law's Brother-in-Law Viral News: साली ने जीजा को दिया चकमा, बातो में फंसाकर आँखों के सामने से चुरा लिया जूता- यहाँ देखें वीडियो...

Sister-in-Law's Brother-in-Law Viral News: Sister-in-law tricked brother-in-law, stole the shoe in front of his eyes by trapping him in talks- watch the video here... Sister-in-Law's Brother-in-Law Viral News: साली ने जीजा को दिया चकमा, बातो में फंसाकर आँखों के सामने से चुरा लिया जूता- यहाँ देखें वीडियो...

Sister-in-Law's Brother-in-Law Viral News: साली ने जीजा को दिया चकमा, बातो में फंसाकर आँखों के सामने से चुरा लिया जूता- यहाँ देखें वीडियो...
Sister-in-Law's Brother-in-Law Viral News: साली ने जीजा को दिया चकमा, बातो में फंसाकर आँखों के सामने से चुरा लिया जूता- यहाँ देखें वीडियो...

Sister-in-Law's Brother-in-Law Viral News :

 

नया भारत डेस्क : जीजा-साली का रिश्ता बहुत प्यारा होता है. मस्ती-मजाक के साथ-साथ दोनों में खूब नोंक-झोंक भी देखने को मिलती है. असली नजारे तो शादियों में देखने को मिलते हैं जब नए-नए तरीके अपनाकर सालियां अपने जीजा से पैसे ऐंठती हैं. इसमें जूता चुराई और रिबन कटाई की रस्म प्रमुख होती है. इसमें जीजा को ना चाहकर भी सालियों को पैसे देने ही पड़ते हैं. ठीक इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साली बातों में उलझाकर अपने जीजा के जूते ले भागती है. (Sister-in-Law's Brother-in-Law Viral News)

जीजा के जूते ले भागी साली

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा शादी स्थल पर कुर्सी लगाकर बैठा हुआ है. पीछे से सालियां उसके जूते को चुराने का प्लान बनाती है. तभी उसकी एक साली आती है और जूता उठाने लगती है. लेकिन दूल्हा यहां काफी मुस्तैद था. उसने उसे पकड़ लिया. साली ने झटपट दूसरा तरीका अपनाया और डांस करने लगी. डांस जैसे ही खत्म हुआ वो जूते को उठाकर भाग निकली. दूल्हा यहां बिल्कुल सन्न रह गया. (Sister-in-Law's Brother-in-Law Viral News)

यहां देखिए गजब वीडियो-