राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 74 वीं पुण्यतिथि भाजपा द्वारा मनाई गई

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 74 वीं पुण्यतिथि भाजपा द्वारा मनाई गई

जगदलपुर -- भाजपा नगर मण्डल द्वारा महात्मा गाँधी की 74 वीं पुण्यतिथि रविवार को गोल बाजार पर स्थित गाँधी मूर्ति पर माल्यार्पण कर मनाया गया।उनके आदर्शो विचारों को आत्मसात करने की जरुरत हो।चिकित्सा प्रकोष्ठ के सयोजक डॉ श्रेयांश वर्धन जैन ने कहा उनकी सेवा को देश हमेशा याद रखेगी।गांधीजी सत्य व अहिंसा के पुजारी थे।

जिला मंत्री नरसिंग राव ने कहा स्वतंत्रता संग्राम मे उनके योगदानो को हमेशा याद किया जाता है।

नगर महामंत्री संग्राम सिंह राणा ने कहा 1942 मे भारत छोड़ो आंदोलन  गाँधी ने चलाया उनके जीवन का सबसे सफल और सबसे बड़ा आंदोलन था।पूज्य बापू की व्यक्तित्व विचार व आदर्श हमें प्रेरित करते रहेंगे।

इस अवसर पर अभय शुक्ला,  राकेश जैन, अतुल जैन, सुरेश तिवारी, सौरभ जैन, विकास जैन, सचिन उपाध्याय, विकास चौधरी, निलय जैन सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।