पीजी कॉलेज में लाइब्रेरी द्वारा ऑनलाइन संसाधनों के उपयोग पर कार्यशाला का आयोजन




जगदलपुर। ग्रंथालय, शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जगदलपुर द्वारा ग्रंथालय, शासकीय राजमोहिनी देवी स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय, अंबिकापुर के सहयोग से अवेयरनेस एंड यूजेज़ ऑफ़ ई. रिसोर्सेज थ्रू एन.लिस्ट कंसोर्सियम विषयक एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन दिनांक 24.03.2022 को किया गया. इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता के रूप में कमला नेहरु कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेशनल असिस्टेंट तथा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के शोधार्थी श्री नवनीत कुमार शर्मा ने दोनों महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं को यूजीसी के एन.लिस्ट द्वारा प्रदत्त ई. रिसोर्सेज को उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य, डॉ. व्ही.विजयलक्ष्मी ने की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला छात्रों तथा अकादमिक क्षेत्र से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के लिए बेहद उपयोगी है, इससे उनके अध्ययन तथा शोध कार्यों में भी समयकी बचत हो सकती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा तथा शोध कार्यों की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए ई-संसाधनों का प्रयोग पर जोर दिया जाना चाहिए।
मुख्य वक्ता श्री शर्मा ने कहा कि सुचना प्रौद्योगिकी के दौर में, तेजी से उभरते सूचना विस्फोट में बिना समय बर्बाद किए विशेष सुचना तक पहुंचना बहुत कठिन है. इलेक्ट्रॉनिक संसाधन हमें समय पर सुचना प्रदान करते हैं. वर्तमान समय में उपयोगकर्ता इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों की ओर आकर्षित होते हैं क्योंकि इसमें आवश्यक जानकारी की खोज को जल्दी से सुविधाजनक बनाने की बड़ी क्षमता होती है। यूजीसी द्वारा देश भर के महाविद्यालयों को ऑनलाइन संसाधन मुहैया करने के लिए एन-लिस्ट कार्यक्रम कि शुरुआत कि गयी. ई-शोध सिंधु कंसोर्टियम के कॉलेज घटक के रूप में यूजीसी की एक पहल है जो महाविद्यालयों के प्राध्यापकों तथा छात्रों को 6150 ई.जर्नल, 31,64.309 ई.पुस्तकों और एनडीएल के माध्यम से 6,00,000 से अधिक ई.पुस्तकों का एक्सेस प्रदान करता है. यह एक्सेस यूजीसी द्वारा पंजीकृत महाविद्यालयों के उपयोगकर्ताओं को दी गई लॉगिन आईडी के माध्यम से कभी भी तथा कहीं भी ऑनलाइन पाठ्य सामग्री का उपयोग करने कि सुविधा प्रदान करती है. उन्होंने छात्रों एन-लिस्ट के अंतर्गत आने वाले ई.पुस्तकों तथा ई.जर्नल का उपयोग करने का प्रशिक्षण प्रदान किया. उन्होंने छात्रों को एन-लिस्ट पोर्टल पर ऑनलाइन पुस्तकों को खोजने, उपयोग करने तथा डाउनलोड करने का प्रशिक्षण प्रदान किया. उन्होंने छात्रों के प्रश्नों का उत्तर दे कर उनकी शंकाओं का समाधान भी किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अखिलेश कुमार द्विवेदी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के लाइब्रेरियन डॉ. मो.शोएब अंसारी ने किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से किया गया जिसमे दोनों महाविद्यालयों के 120 छात्रों ने ऑनलाइन तथा सभागार में उपस्थित हो कर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया. इस कार्यक्रम के समन्वयक शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जगदलपुर के लाइब्रेरियन डॉ. मो.शोएब अंसारी तथा शासकीय राजमोहिनी देवी स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय, अंबिकापुर के लाइब्रेरियन श्री जितेन्द्र कुमार गुप्ता रहे. कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. सनत कुमार साहू, डॉ. मोहन सोलंकी, प्रो. एच. आर. रहांगडाले तथा श्री अशोक स्वर्णकार का विशेष सहयोग रहा।