बाँकीमोंगरा में समर कैंप का आयोजन करा रहा है नटखट प्ले स्कूल

बाँकीमोंगरा में समर कैंप का आयोजन करा रहा है नटखट प्ले स्कूल
बाँकीमोंगरा में समर कैंप का आयोजन करा रहा है नटखट प्ले स्कूल

नयाभारत  कोरबा 07मई2022  जिले के बाँकीमोगरा क्षेत्र में नटखट प्ले स्कूल  द्वारा 03 से 13 वर्ष के बच्चों के लिये समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा   है जिसमें बच्चों को डांसिंग,पेंटिंग,योगा, क्रिकेट,क्ले आर्ट एवं अन्य चीजों की  ट्रेनिंग दी जाएगी। ये कोर्स 10 दिनों तक चलेगी। जिसमें अभी प्रवेश सीमित सीटों के लिये चालू है,प्रवेश हेतु स्कूल के नंबर में या कार्यालय में संपर्क किया जा सकता  है। साथ ही आप को बता दे ये  स्कूल आने वाले शिक्षण सत्र से चालू हो जायेगा साथ ही ये भी बता दे कि ये क्षेत्र का एक मात्र ऐसा अँग्रेजी माध्यम का स्कूल होगा जो की सी.बी.एस.ई आधारित पाठ्यक्रम होगा।


        आने वाले समय में क्षेत्र के बच्चों को  अच्छी शिक्षा के लिये दूर जाने की जरूरत नहीं होगी। बच्चों के खेलने के उद्यान व झूले भी लगे हैं साथ ही पूरा स्कूल प्रांगण में सुरक्षा के दृष्टिकोण कैमरा भी लगाया गया हैं। साथ ही स्कूल ई क्लास एवं वाई-फाई से सुसज्जित हैं।