CG:बड़े भाई एवं बेटे के समक्ष 09 वीं बार मंत्री श्री रवीन्द्र चौबे ने अपने दावेदारी प्रस्तुत आवेदन साजा ब्लाक कांग्रेस कमेटी को सौंपे करीब 1 हजार से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे

CG:बड़े भाई एवं बेटे के समक्ष 09 वीं बार मंत्री श्री रवीन्द्र चौबे ने अपने दावेदारी प्रस्तुत आवेदन साजा ब्लाक कांग्रेस कमेटी को सौंपे करीब 1 हजार  से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे
CG:बड़े भाई एवं बेटे के समक्ष 09 वीं बार मंत्री श्री रवीन्द्र चौबे ने अपने दावेदारी प्रस्तुत आवेदन साजा ब्लाक कांग्रेस कमेटी को सौंपे करीब 1 हजार से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी व चुनाव अभियान समिति के निर्देश पर साजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक व छत्तीसगढ़ शासन के कद्दावर पंचायत मंत्री रवीन्द्र चौबे ने कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर 09 वी बार ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संतोष वर्मा को आवेदन सौंपे है दावेदारी प्रस्तुत किये एवं मंत्री श्री चौबे ने जिलाध्यक्ष,सभी ब्लाक अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष को कांग्रेस गमछा एवं टोपी पहनाकर सम्मान किये हजारों की संख्या में नेता,कार्यकर्ता उपस्थित रहे

श्री चौबे ने कहा की कांग्रेस की सरकार, भुपेश बघेल की सरकार छत्तीसगढ़ की परंपरा, संस्कृति की चर्चा देश में हो रही है। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, किसानों को न्याय योजना के तहत आर्थिक सहायता सहित सर्व वर्ग के लिए भूपेश सरकार ने बेहतर कार्य किया है। चौबे ने कहा की इस बार 75 से आगे हम सरकार बनायेंगे

इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक प्रदीप चौबे , जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष  बंशी पटेल ब्लॉक अध्यक्ष थान खमरिया *जितेंद्र उपाध्याय ब्लॉक अध्यक्ष धमधा शिवकुमार वर्मा  युवा नेता अविनाश चौबे  जनपद अध्यक्ष साजा *दिनेश वर्मा* पूर्व जनपद अध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा* नगर पंचायत साजा अध्यक्ष *शालिनी जायसवाल विधायक प्रतिनिधि *मनोज जायसवाल* , विधायक प्रतिनिधि *विनोद कुंजाम* नगर पंचायत धमधा अध्यक्ष प्रतिनिधि *राजीव गुप्ता* नगर पंचायत देवकर अध्यक्ष प्रतिनिधि *बिहारी साहू* थान खमरिया नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि *गौरव बिंदल* नगर पंचायत परपोड़ी अध्यक्ष प्रतिनिधि *गुड्डू जायसवाल* बेमेतरा मंडी बोर्ड अध्यक्ष *पुन्नी पटेल* युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष,वरिष्ठ कांग्रेस नेता गौतम बाफना,संतोष पटेल अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति बीजा *,कृष्णा राठी अध्यक्ष सेवा.सहकारी समिति साजा,योगेश बागरेचा, डेनिस यादव,बंटी जैन एल्डरमेन ,रमेश राजपूत,राजा चौबे* विधानसभा अध्यक्ष *अंजोर यदू* वरिष्ठ कांग्रेसी *सुरेश दुबे*गगन जैन
फिरोज खान,सहित हजारों की संख्या में साजा धमधा विधानसभा क्षेत्र के नेता कार्यकर्ता.उपस्थित रहे