CG:बेमेतरा मुख्यालय में 5 दिव्यांगों के जीवन में 6 मई को बजेगी शहनाई...अनूठी पहल टाउन हॉल में बनेगा रिकार्ड..जिलेवासी होंगे घराती-बराती




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:जिला मुख्यालय टाउन हॉल में रिकार्ड बनेगा रिकार्ड भी कोई खिलाड़ी नहीं बल्कि दिव्यांगों का बनेगा जी हाँ,एक साथ 5 दिव्यांग की शहनाई बजेगी जिलावासी घराती-बराती होंगे।जिला मुख्यालय स्थित माता भद्रकाली देवी माता का आशीर्वाद लेकर टाउन हॉल प्रस्थान करेगी। बेंडबाजों की धुन पर आधारित रामकृष्ण के जयकारे के उद्घोष के साथ प्रस्थान करेगी।फिल्मों धुन पर आधारित कोई नृत्य या खुशी में कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम यहां नहीं होगा बल्कि साहित्य क्षेत्र की जन्म स्थली कहे जाने वाले बेमेतरा में इस आयोजन के दौरान कवि सम्मेलन होंगे। दूरदराज से आने वाले कवि वर-वधू को अपना आशीर्वाद देंगे।
*भद्रकाली मंदिर से एक साथ जाएगी बारात*
यह आयोजन जिले में चर्चा का केंद्र बिंदु बना है।टाउन हॉल में 5 दिव्यांगजनों का निःशुल्क सामूहिक विवाह का कार्यक्रम होगा।कार्यक्रम की तैयारी समाजसेवियो द्वारा आरंभ की जा चुकी है।
*इनका रहा विशेष सहयोग*
ताराचंद माहेश्वरी,सुरेन्द्र छाबडा,योगेश तिवारी,
*इनका होगा विवाह*
जिन 5जोड़ों का सामूहिक विवाह होगा उसमें बिंदा संग राजेश ,सरस्वती संग घनश्याम,परदेशनीन संग ओमप्रकाश,अनिता संग मुकेश,जगेश्वअरि संग विनेश का विवाह संपन्न होगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सुरेन्द्र छाबडा,ताराचंद माहेश्वरी,योगेश तिवारी,कमल दत्ता,होरीसिंह ठाकुर,नीतू कोठारी,अवधेश पटेल,रामलाल साहू,कुंजीलाल दुबे एवम् निःशक्तजन सेवा संघ बेमेतरा,लायंस क्लब,लिनेश क्लब एवम समस्त बेमेतरा परिवार आदि सब सक्रिय है।