नगर पालिक निगम के तहत नगर निगम मे सफाई कामगार के पद पर कार्यरत मनोज भारती का विगत माह अकास्मिक निधन होने पर आज उनके पुत्र घीरज भारती को भृत्य के पद पर अनुकंपा नियुक्ति पत्र महापौर श्रीमती सफीरा साहू के द्वारा दिया गया




जगदलपुर। नगर पालिक निगम के तहत नगर निगम मे सफाई कामगार के पद पर कार्यरत मनोज भारती का विगत माह अकास्मिक निधन होने पर आज उनके पुत्र घीरज भारती को भृत्य के पद पर अनुकंपा नियुक्ति पत्र महापौर श्रीमती सफीरा साहू के द्वारा दिया गया।
जिसमें एम आई सी सदस्य यशवर्धन राव,राजेश राय ,पार्षद ललिता राव,आयुक्त श्री प्रेम कुमार पटेल उपस्थित थे।