सरकारी नौकरी में छत्तीसगढ़ का आरक्षण रोस्टर का नहीं हुआ परिपालन

Reservation roster of Chhattisgarh in government jobs non compliance

सरकारी नौकरी में छत्तीसगढ़ का आरक्षण रोस्टर का 

नहीं हुआ परिपालन
सरकारी नौकरी में छत्तीसगढ़ का आरक्षण रोस्टर का नहीं हुआ परिपालन

रायपुर - प्रधानमंत्री आवास योजना  ग्रामीण संचनालय के संचालक रजत बंसल के हस्ताक्षर से प्रधानमंत्री आवास योजना  ग्रामीण विभाग से जिला स्तरीय व जनपद स्तरीय जिला समन्वयक ब्लाक समन्वयक प्रोग्रामर तकनीकी सहायक जैसे विभिन्न पदों की बतौर संविदा भर्ती निकाली गई। जिसमें जिला स्तर पर 62 पद व ब्लाक स्तर पर 130 पद का विज्ञप्ति जारी किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य का आरक्षण रोस्टर का परीपालन नहीं किया गया है। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग के लिए कोई भी पद आरक्षित नहीं किया गया है। इस संबंध में अशोक कुमार सोनवानी पूर्व सदस्य राज्य खाद्य आयोग छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आरक्षण रोस्टर का परीपालन संचालक के द्वारा ना करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री इसका संज्ञान लेते हुए तत्काल निराकरण का आश्वासन दिये। सोनवानी जी के द्वारा यह भी मांग किया गया कि सरगुजा संभाग में सरगुजा संभाग के बेरोजगार युवाओं को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर 100% स्थानीय युवाओं का भर्ती का भर्ती कराया जाए सरगुजा जिले के उदयपुर लखनपुर व सुरजपुर जिले प्रेमनगर ब्लाक के मध्य शक्कर कारखाना खोलने पर भी विस्तृत चर्चा हुई जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी प्राथमिकता के आधार पर करने की बात कही।साथ में सरगुजा संभाग आदिवासी बाहुल्य होने के नाते हमारी बच्चियां पढ़ाई से संचित ना हो इसलिए ग्रामीण स्तर पर जहां प्री  मैट्रिक छात्रावास को 50-50 सीट का छात्रावास खोलने पर आने वाले समय पर खोलने पर आश्वासन दिया गया। जिसमें देवनारायण सिंह, चित्रभान सिंह जी उपस्थित थे।