CG:कबाड़ से जुगाड मॉडल प्रदर्शनी में लावातराके मॉडल का हुआ चयन




संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:25 अक्टूबर सोमवार को सरदा में शासन के आदेशानुसार जोन स्तरीय "कबाड़ से जुगाड़ मॉडल प्रदर्शनी" का आयोजन किया गया , जिसमें पूर्व माध्यमिक शाला लावातरा की कक्षा - सातवीं की छात्रा कु. तुकेश्वरी द्वारा बनाए गए श्वसन तंत्र का मॉडल तथा शासकीय हाईस्कूल लावातरा की कक्षा - दसवीं की छात्रा कु. योगिता द्वारा बनाई गई स्वचलित सोलर पैनल मॉडल एवं विकास कुमार द्वारा बनाया गया कोरोना टीकाकरण जागरूकता संबंधित मॉडल का चयन हुआ। इस प्रकार लावा तरा के कुल तीन विद्यार्थियों के द्वारा बनाए गए मॉडल का चयन जोन स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ मॉडल प्रदर्शनी में हुआ। चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो से पुरस्कृत किया गया। लावातरा के तीन विद्यार्थियों के चयन होने पर प्रधान पाठक श्री पुष्कर परगनिहा , श्री हेमचंद साहू , प्रभारी प्राचार्य श्री रविशंकर देशलहरे , शिक्षकगण श्री भुवन लाल साहू, श्री अनुज राम साहू, सुश्री शहनाज बानो , श्रीमती जमुना साहू, सुश्री वीणा देवी सारथी, श्री हरीश देवांगन , श्री टीकाराम साहू, श्री अब्राहम एक्का, श्री रविन्द्र साहू, श्री ओंकार प्रसाद साहू, श्री दिनेश कुमार साहू, श्री कुलंजन कुर्रे एवं सुश्री लीलेश्वरी ठाकुर ने तीनों चयनित विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।