VIDEO बेमेतरा :साजा ब्लाक टेढी के सैकड़ों ग्रामीण सरपंच तारकेश्वर विजय पटेल के.खिलाफ राशि गबन का आरोप लगाते हुए जनपद पंचायत सीईओ के पास किये शिकायत

VIDEO बेमेतरा :साजा ब्लाक टेढी के सैकड़ों ग्रामीण सरपंच तारकेश्वर विजय पटेल के.खिलाफ राशि गबन का आरोप लगाते हुए जनपद पंचायत सीईओ के पास किये शिकायत

संजू जैन बेमेतरा:7000885784
बेमेतरा: कृषि मंत्री के विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टेढी पंचायत के ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ शौचालय की राशि व 2014 से2020-21 तक 14 वें और 15 वें वित्त की राशि के गबन के लगाये आरोप ,ग्राम टेढ़ी के सैकड़ो ग्रामीण वर्तमान सरपंच तारकेश्वर विजय पटेल के खिलाफ साजा जनपद कार्यालय पहुंचे जहां भूपेंद्र सिंहा के नेतृत्व में शौचालय के राशि एवं अन्य विकास कार्यों के राशि का फर्जी तरीके से निकालने के आरोप लगाते हुए सीईओ को ज्ञापन सौपे एवं रवींद्र चौबे जिंदाबाद के नारे लगाये ,सरपंच तारकेश्वर विजय पटेल मुरादाबाद के नारे लगाये

बता दे कि ग्राम टेढ़ी मे सुचना के  अधिकार अधिनियम के तहत शौचालय में आबंटित राशि की जानकारी प्राप्त की गई जिसमें शासन द्वारा शौचालय की पूर्ण राशि प्रदान की जा चुकी है लेकिन पूर्व सरपंच पदमिनी पटेल व पुर्व सरपंच प्रतिनिधि व वर्तमान सरपंच ताकेश्वर ( विजय ) पटेल के द्वारा हितग्राहियों की भ्रमित करते हुये स्वम राशि आहरण कर लिया गया है इसी प्रकार 2014 से 2021- तक 14 वें वित्त व 15 वें वित मे बिना निर्माण कार्य कराये हुवे फर्जी मुरम का बिल , फर्जी सी , सी रोड , नाली के समाग्री का बिल लगाते हुवे राशि का गबन किया हुआ हैं

उपरोक्त विषय में ग्रामीणों ने उचित जांच कराते हुवें ग्रामीणों को शौचालय की राशि उपलब्ध कराये व 14 वें व 15 वें वित की राशि की दुरूपयोग के में जांच कराते हुए संबंधित सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि के खिलाफ कार्यवाही करे 

ज्ञात हो कि ग्रामीणों ने कहा कि जल्द वर्तमान सरपंच तारकेश्वर विजय पटेल के ऊपर सख्त कार्यवाही नही किया जाता तो.जल्द जनपद पंचायत कार्यालय के सामने पुरे ग्रामीण भूख हड़ताल में बैठेंगे जिसका पुरा जवाबदारी शासन प्रशासन कि होगी


साजा जनपद पंचायत कार्यालय जाने वालों में भुपेन्द्र सिंहा, कविता, पूनम, गायत्री,राजेश्वर दास ,लाला ,राजकुमार, उत्तम, हेमदास ,दिनेश ,निलेश, शिवप्रसाद, काशीराम,पुजा बाई,काजल पटेल,एवं सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे थे

ग्राम पंचायत टेढी के ग्रामीण कार्यालय पहुंचे थे और सरपंच के खिलाफ शिकायत पत्र दिये एक जांच दल गठित कर के जांच किया जायेगा और जांच के बाद उचित कार्यवाही किया जायेगा

         कांति ध्रुव 
सीईओ जनपद पंचायत साजा