सहारा इंडिया का पैसा लौटाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की निष्क्रियता पर सवाल : समीर खान, आप नेता




सहारा इंडिया का पैसा लौटाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की निष्क्रियता पर सवाल
जगदलपुर। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता समीर खान ने सहारा इंडिया द्वारा गरीब जनता से लिए गए पैसों को लौटाने के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार दोनों की जिम्मेदारी तय करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय ने सहारा इंडिया के संदर्भ में निर्णय देने के बावजूद, केंद्र और राज्य की सरकारों ने अब तक ऐसा कोई ठोस मेकैनिज्म नहीं बनाया है, जिससे गरीबों को उनका हक का पैसा वापस मिल सके।
खान ने डबल इंजन की सरकार (केंद्र और राज्य सरकार) पर सवाल उठाते हुए कहा, "जब 11 महीने बीत चुके हैं और जनता को अब भी उनका पैसा नहीं मिल पाया है, तो यह सरकारों की विफलता को दर्शाता है। केंद्र सरकार को राज्य सरकारों के साथ समन्वय बनाकर तुरंत कदम उठाने चाहिए। वित्त मंत्री को इस मुद्दे पर राज्य सरकारों से संवाद स्थापित कर गरीबों को उनका पैसा लौटाने का काम जल्द से जल्द शुरू करना चाहिए।"
उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार सहारा इंडिया के एजेंटों के माध्यम से गरीब जनता का पैसा लौटाने की प्रक्रिया शुरू करे। आम आदमी पार्टी की ओर से समीर खान ने जोर देकर कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह आम जनता, विशेषकर गरीबों, के हितों की रक्षा करे और उन्हें न्याय दिलाए।