सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम BIG ब्रेकिंग: कॉलेजियम की अनुशंसा पहुँची राष्ट्रपति भवन.... 13 हाईकोर्ट को मिलेंगे नए चीफ जस्टिस.... 17 जजों का होगा तबादला.... औपचारिक ऐलान कभी भी.... CG से ये दो नाम शामिल..... CG को नए चीफ जस्टिस मिले.... प्रशांत बने यहां के चीफ जस्टिस.... देखें लिस्ट......




रायपुर। सुप्रीम कोर्ट कलीजियम ने जजों के ट्रांसफर को लेकर सिफारिश केंद्र सरकार को भेज दिया है। अप्रूवल के बाद 13 हाई कोर्ट को नए चीफ जस्टिस मिलेंगे। वहीं, 5 चीफ जस्टिस और हाई कोर्ट के 17 जजों का तबादला किया जाएगा। इस सिफारिश को वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देश भर के 13 उच्च न्यायालयों के लिए नए मुख्य न्यायाधीशों की सिफारिश की है। इनमें से पांच मुख्य न्यायाधीश हैं, जिन्हें अन्य उच्च न्यायालयों से स्थानांतरित किया जाएगा। आठ न्यायाधीश हैं जिन्हें मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया जाएगा।
कॉलेजियम की बैठक में निम्नलिखित न्यायाधीश के ट्रांसफर की सिफारिश की गई है।
1. जस्टिस जसवंत सिंह, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से उड़ीसा हाईकोर्ट
2. न्यायमूर्ति सबीना, राजस्थान हाईकोर्ट से हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट
3. न्यायमूर्ति टी.एस. शिवगनम, मद्रास हाईकोर्ट जज से कलकत्ता हाईकोर्ट
4. न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा, उत्तराखंड हाईकोर्ट से उड़ीसा हाईकोर्ट
5. न्यायमूर्ति एम.एम. श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से राजस्थान हाईकोर्ट
6. जस्टिस सौमेन सेन, कलकत्ता हाईकोर्ट से उड़ीसा हाईकोर्ट
7. न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह, पटना उच्च न्यायालय से आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय
8. न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां [पीएचसी: गौहाटी], बॉम्बे हाईकोर्ट से तेलंगाना हाईकोर्ट
9. जस्टिस परेश आर. उपाध्याय, गुजरात हाईकोर्ट से मद्रास हाईकोर्ट
10. न्यायमूर्ति एम.एस.एस. रामचंद्र राव, तेलंगाना हाईकोर्ट से पंजाब एंड हरियाणा
11. जस्टिस अरिंदम सिन्हा, कलकत्ता हाईकोर्ट से उड़ीसा हाईकोर्ट
12. न्यायमूर्ति ए.एम. बदर [पीएचसी: बॉम्बे], केरल हाईकोर्ट से पटना हाईकोर्ट
13. जस्टिस यशवंत वर्मा, इलाहाबाद हाईकोर्ट से दिल्ली हाईकोर्ट
14. न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल [पीएचसी: मध्य प्रदेश], इलाहाबाद हाईकोर्ट से मध्य प्रदेश हाईकोर्ट
15. जस्टिस चंद्र धारी सिंह, इलाहाबाद हाईकोर्ट से दिल्ली हाईकोर्ट
16. न्यायमूर्ति अनूप चितकारा, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट
17. जस्टिस रवि नाथ तिलहरी, इलाहाबाद हाईकोर्ट से आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट
अन्य उच्च न्यायालय में स्थानांतरण के लिए भेजा इन जज का नाम
1. जस्टिस अकील कुरैशी - त्रिपुरा से राजस्थान
2. जस्टिस इंद्रजीत महंती - राजस्थान से त्रिपुरा तक
3. जस्टिस मोहम्मद रफीक - मध्य प्रदेश से हिमाचल प्रदेश तक
4. न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी - आंध्र प्रदेश से छत्तीसगढ़ तक
5. जस्टिस बिस्वनाथ सोमद्दर - मेघालय से सिक्किम तक
विभिन्न उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए भेजा इन न्यायाधीशों का नाम
1. न्यायमूर्ति राजेश बिंदल - इलाहाबाद
2. न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव - कलकत्ता
3. न्यायमूर्ति पीके मिश्रा - आंध्र प्रदेश
4. न्यायमूर्ति रितु राज अवस्थी - कर्नाटक
5. न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा - तेलंगाना
6. न्यायमूर्ति अरविंद कुमार - गुजरात
7. न्यायमूर्ति आर.वी. मलीमठ - मध्य प्रदेश
8. न्यायमूर्ति रंजीत वी मोरे - मेघालय