बड़ा हादसा ब्रेकिंग 2 की मौत :-सीमेंट संयंत्र में हादसा....अस्थाई मटेरियल गिरने से कई मजदूर दबे व 2 की दर्दनाक मौत ....मचा हड़कंप…मृतकों के लिए प्लांट ने की सहायता राशि की घोषणा….




बलौदाबाजार:- सोमवार को ढाबाडीह स्थित श्री सीमेंट प्लांट में लाइन प्री यूनिट थ्री के निर्माण कार्य के दौरान आस्थाई मटेरियल के गिरने से घटना स्थल पे काम कर रहें कई मजदूरों के दबाने की खबर सामने आ रही है व 2 कामगारों की मौके पर ही मौत हो गयी है।घटना की जानकारी मिलते ही सुहेला थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुँच चुकी है।
सीमेंट प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार श्री सीमेंट प्लांट लाइन प्री यूनिट थ्री के निर्माणाधीन ब्लाँडिंग सायलो पर टॉवर के नीचे अस्थाई मटेरियल को लिफ्ट किया जा रहा था जो कि उसी स्ट्रेचर पर काम कर रहे लोगो के ऊपर गिर गया जिससे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है व 3 लोग घायल हुए है जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया था व उनकी हालत अब स्थिर है।एक दो लोगों को मामूली चोंटे आयी जिन्हें प्लांट में ही फर्स्टएड दिया गया है।
मृतकों को 20 लाख सहायता राशि व आश्रितों को पेंशन देखा सीमेंट प्लांट
घटना में मृत हुए लोगों को सीमेंट संयंत्र के द्वारा सहायता राशि की घोषणा की है।मृतकों के परिजनों को 17.5 लाख रुपये सीमेंट संयंत्र की ओर से तथा श्रमिक ईसीएस योजना के अंतर्गत 3.5 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी साथ ही मृतक के आश्रितो को आजीवन 11 हजार रुपये महीना की पेंशन दी जावेगी।