CG - महिला IPS जिसकी बहादुरी की हो रही जमकर तारीफ….रवीना टंडन ने बस्तर में पोस्टेड IPS अंकिता शर्मा को बताया असली स्टार, ट्वीट कर की जमकर सराहना, लिखा- True Blue Blooded Heroines…..देखे जंगल की VIRAL PHOTO..…




..........
रायपुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पोस्टेड आईपीएस अंकिता शर्मा की जमकर सराहना की है। रवीना ने अंकिता शर्मा के जज्बे को सलाम करते हुए उन्हें असली स्टार बताया है. अंकिता इन दिनों बस्तर में नक्सल ऑपरेशन की कमान संभाल रही है। उनकी कुछ फ़ोटो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। इन फोटो की लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
एक्ट्रेस रवीना टंडन ने शिवानी वशिष्ठ नाम के यूजर के ट्वीट पर कमेंट करते हुए IPS अंकिता शर्मा को असली हीरोइन बताया है। एक्ट्रेस रवीना टंडन ने लिखा है….True Blue Blooded Heroines यानी असली हीरोइन।
वहीं शिवानी ने अपने ट्वीट पर लिखा है कि, “बस्तर में पहली बार नक्सल ऑपरेशन की कमान महिला IPS के हाथों में, अंकित मैम वो शख्स हैं, जो खुद अफसर बनने के बाद युवाओं को भी आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। छोटे बच्चों से भी बहुत प्यार करती है मैम” शिवानी के इस ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही IPS की जमकर सराहना भी की है।
शिवानी के इस ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही IPS की जमकर सराहना भी की है।बता दें IPS अंकिता शर्मा छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की है। 2018 बैच की अधिकारी भी है। यूपीएससी परीक्षा क्रैक करने के बाद उन्हें होम कैडर छत्तीसगढ़ ही मिला था। अकटुबर 2020 वो रायपुर के आजाद नगर सीएसपी के पद पर पदस्थ थीं। जून में उनकी पोस्टिंग बस्तर जिले में एडिशनल एसपी के तौर पर की गई। खास बात ये है कि, बस्तर में नक्सल ऑपरेशन में पहली बार किसी महिला आईपीएस को तैनात किया गया है।